सड़क पर बने गड्ढ़ों ने रास्ता हो गया बंद
सड़क पर बने गड्ढ़ों ने रास्ता हो गया बंद
सड़क पर गड्ढा रहने से मुख्य सड़क अवरूद्ध, कई गांव के लोग प्रभावित प्रतिनिधि, सौरबाजार सड़क पर पुल के पास दो बड़े-बड़े गड्ढे बन जाने के कारण सड़क पूरी तरह अवरूद्ध हो गया है. यह समस्या प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनी सड़क पर सहुरिया पश्चिमी पंचायत के दानचकला गांव में नहर पर बने पुलिया के पास की है. सड़क के बीचोंबीच दो बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने के बाद विभाग ने उन गड्ढे को भरवाकर उसे सुचारू करवाने के बदले बिजली का एक टूटा पोल और बोल्डर रखकर अवरूद्ध कर दिया गया है और पुल क्षतिग्रस्त होने का बोर्ड भी लगा दिया गया है. जिसके कारण यह महत्वपूर्ण मार्ग से आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यह सड़क बखरी, दानचकला, जागीर, बरसम, खौपैती समेत दर्जनों गांवों और पंचायत के लोगों के लिए समदा बाजार होते सहरसा आने जाने का मुख्य मार्ग है. इस मार्ग के बंद होने से इन सभी गांवों के लोगों को दूसरे मार्गों से घुमकर जाना पड़ता है. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस मार्ग में कई सरकारी और निजी स्कूल भी है, जिससे स्कूली बच्चों को भी अपने विद्यालय आने जाने में परेशानी होती है. यहां चौराहा बना हुआ है जहां पूरब दानकला बखरी, पश्चिम धमसैना उत्तर समदा और दक्षिण सहुरिया पश्चिमी की ओर से सड़क आकर मिलती है. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि विष्णुदेव यादव, शिक्षक राजदीप कुमार, मनोज यादव, बिजो यादव समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क लगभग एक माह से अवरूद्ध है और लोगों को भारी परेशानी हो रही है. हमलोग विभाग से इस सड़क की मरम्मति कर आवागमन चालू करने की मांग करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
