पैक्स अध्यक्ष ने जरूरतमंदों को दिया कंबल
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महुआ पंचायत में बुधवार को पैक्स अध्यक्ष दीपक कुमार ने गरीब, असहाय व बुजुर्ग लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया.
सोनवर्षाराज. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महुआ पंचायत में बुधवार को पैक्स अध्यक्ष दीपक कुमार ने गरीब, असहाय व बुजुर्ग लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर राहत व खुशी साफ नजर आयी. इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीब और असहाय लोगों को सबसे अधिक परेशानी होती है. ऐसे में समाज के सक्षम लोगों को आगे आकर जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए. उन्होंने बताया कि आगे भी पंचायत स्तर पर इस तरह के जनकल्याणकारी कार्य किए जाते रहेंगे. कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान पंचायत के कई गणमान्य लोग व ग्रामीण मौजूद रहे. ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए पैक्स अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
