परिजनों से मिलकर सांसद ने जताई संवेदना
परिजनों से मिलकर सांसद ने जताई संवेदना
सहरसा . जिले के सत्तरकटैया प्रखंड के बेला गांव निवासी शिक्षक स्व रविंद्र कुमार उर्फ राजकुमार पासवान का विगत दिनों अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गयी थी. सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को सांसद दिनेश चंद्र यादव उनके आवास पहुंचकर शोकाकुल परिजनों से मिलकर गहरी शोक संवेदना प्रकट किया. उन्होंने कहा कि उनकी आसमयिक मृत्यु से वे अत्यंत दुखी व मर्माहत हैं. उनका जीवन शिक्षा के प्रति समर्पित रहा. वे महान शिक्षाविद थे. उनके जाने से शिक्षा जगत में अपूरणीय क्षति हुई है. जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. मौके पर प्रो हरिनारायण यादव, जवाहर यादव, मुखिया संघ जिलाध्यक्ष विनय कुमार यादव, ललन यादव, ओपी दास, बबलू सिंह, अभिषेक रिक्की उर्फ बाबू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
