दलित महादलित को मिल रहे सम्मान से महागठबंधन के पेट में हो रहा दर्दः जनक राम

महागठबंधन के पेट में हो रहा दर्दः जनक राम

By Dipankar Shriwastaw | July 10, 2025 6:37 PM

सहरसा. संत शिरोमणि रविदास सम्मेलन सह सम्मान समारोह में भाग लेने पहुंचे अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम ने गुरुवार को परिसदन में मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता की. उन्होंने कहा कि आज एनडीए सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में दलित व महादलित को सम्मान मिल रहा है तो महंगठबंधन के पेट में दर्द हो रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दलित व महादलित के घर पर जाकर राज्य सरकार की योजनाओं से अच्छादित करते हुए मुख्य धारा में जोड़ने का काम कर रही है. सभी जिले में पदाधिकारी शिविर लगाकर योजनाओं का लाभ दिला रहे हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के दलों के झांसे में राज्य के लोग आने वाले नहीं हैं. लोगों ने महागठबंधन दलों की कारगुजारी को नजदीक से देखा है. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने संविधान निर्माता बाबा साहब के चित्र को अपमानित किया है. जो बाबा साहेब के अनुयायियों का अपमान है. गरीब परिवार में जन्म लेने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को सशक्त करने के लिए अपना जीवन लगा दिया है. आज एनडीए सरकार ने वृद्धा पेंशन को बढ़ाते हुए 11 सौ रूपये देकर गरीबों को सम्मान दिया है. उन्होंने महागठबंधन दालों पर हमला करते कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी दाल गलने वाली नहीं है. पूरा राज्य प्रगति पर है. आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन 225 सीट पर विजय दर्ज करेगी. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष साजन शर्मा, पूर्व विधायक सुरेंद्र यादव सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है