आठवें वेतन आयोग की घोषणा कर चुप्पी लगाये है सरकार
आठवें वेतन आयोग की घोषणा कर चुप्पी लगाये है सरकार
अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शनपीएम के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन. सहरसा . अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर देशभर के कर्मचारी ने भोजनावकाश के समय देश के सभी जिला मुख्यालयों गेट पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. इसी क्रम में बिहार अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा ने मंगलवार को समाहरणालय गेट पर जमकर नारेबाजी कर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला मंत्री शरद कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार आठवें वेतन आयोग की घोषणा कर चुप्पी लगाये है. जबकि विधिवत आठवें वेतन आयोग गठित कर इसकी घोषणा अविलंब करें. जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि पांचवें वेतन आयोग से ही लिपिक संवर्ग के वेतन में जो विसंगति है उसे आठवें वेतन आयोग के रिपोर्ट में दूर किया जाये. उपाध्यक्ष ललित नारायण मिश्र, महासंघ कोषाध्यक्ष अमरनाथ चौबे, बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ अध्यक्ष रमण कुमार, जिला मंत्री समरेंद्र सिंह, सुरज, प्रमोद झा, लक्ष्मी राम, हेमचंद्र, बमबम झा, राजस्व कर्मचारी संघ मंत्री संतोष कुमार झा, नीरज कुमार, जिला मंत्री सर्वण कुमार, स्वास्थ्य संघ जिला संयोजक कुमार प्रियांशु सिंह, नंदकुमार खां, सिंकी कुमारी, सुरेश यादव, पंकज झा, अभिषेक कुमार मिश्रा, शिक्षा अनुसचिवीय अध्यक्ष राजेश नंदन झा, जिला मंत्री शशि शेखर सिंह, कृषि कर्मचारी संघ के प्रीतम, हर्षवर्धन, दुर्गेश कृष्णा, आयुश झा, संजीत कुमार, सिंचाई संघ के जिला मंत्री खगेस सिंह, उमेश यादव, अमित भारद्वाज, रुपेश यादव, गोपाल सिंह, श्याम सुंदर यादव, पीएचडी संघ के बच्चा सिंह सहित अन्य कर्मचारी प्रदर्शन में शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
