जाम की गंभीर समस्या से दिन भर कराहता रहा शहर

जाम की गंभीर समस्या से दिन भर कराहता रहा शहर

By Dipankar Shriwastaw | January 12, 2026 7:11 PM

बंगाली बाजार ढाला को पूरी तरह बंद करने से बढ़ गया है अन्य सड़कों पर वाहनों का दबाव सहरसा. सोमवार को जाम की गंभीर समस्या से शहर दिन भर कराहता रहा. जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. थाना चौक, कचहरी चौक, शिवपुरी चौक और गंगजला चौक पर हालात इतने खराब हो गये कि लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा. दोपहिया, चारपहिया, ऑटो और ई रिक्शा सभी जाम में उलझे रहे. जिससे राहगीरों के साथ-साथ मरीज और कार्यालय जाने वाले लोगों को काफी परेशान का सामना करना पड़ा. बंगाली बाजार ओवरब्रिज निर्माण को लेकर बंगाली बाजार ढाला को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. जिसके कारण शहर के पूर्वी भाग से आने-जाने वाले वाहनों का दबाव गंगजला ढाला पर आ गया है. गंगजला ढाला शहर के बीचोंबीच स्थित है और फिलहाल यही एकमात्र रास्ता है, जिससे होकर शहर के पूर्वी भाग में आवागमन संभव है. बंगाली बाजार ढाला बंद होने के बाद वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था नहीं होने के कारण ट्रैफिक का सारा दबाव गंगजला ढाला पर है. सोमवार को गंगजला ढाला से लेकर शिवपुरी चौक और थाना चौक तक वाहनों की लंबी लाइनें लग गयी. कई बार तो जाम इतना भीषण हो गया कि वाहन रेंगते नजर आये. ट्रैफिक पुलिस को जाम छुड़ाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. बावजूद जाम की स्थिति बार-बार विकराल हो रही थी. ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि बंगाली बाजार ढाला बंद होने से वाहनों का दबाव बढ़ गया है. जिस कारण परेशानी हो रही है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती की गयी है. लोगों से अपील की जा रही है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें. हालांकि जब तक ओवरब्रिज निर्माण के दौरान सुचारू यातायात व्यवस्था नहीं बनायी जाती है. तब तक शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात मिलना मुश्किल नजर आ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है