प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख करेंगी झंडोत्तोलन

79वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर सरकारी सहित विभिन्न गैर सरकारी संस्थानों में तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी गयी है.

By Dipankar Shriwastaw | August 13, 2025 7:14 PM

सोनवर्षाराज. 79वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर सरकारी सहित विभिन्न गैर सरकारी संस्थानों में तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी गयी है. प्रखंड मुख्यालय प्रांगण सहित सोनवर्षाराज थाने में झंडोत्तोलन स्थल की साफ-सफाई के साथ-साथ रंग रोगन का कार्य अंतिम चरण में था. सोनवर्षा राज प्रखंड मुख्यालय में 09:40 बजे प्रखंड प्रमुख रंजू देवी, 10:00 बजे सोनवर्षा थाना में थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, 10:10 बजे सर हरिवल्लभ इंस्टिच्यूशन में प्रधानाध्यापक रौशन कुमार, 10:15 बजे नगर पंचायत कृषि साख सोसायटी लिमिटेड में पैक्स अध्यक्ष यशवंत कुमार सिंह उर्फ बुलबुल, 10:20 बजे प्रखंड पशुपालन में भ्रमणशील चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रूपेश कुमार, 10:30 बजे नगर पंचायत में मुख्य पार्षद मनीष कुमार, 10:40 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवर्षा में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लक्ष्मण कुमार, 10:50 बजे तहसील कचहरी, 11:10 बजे शाहपुर अशोक स्तंभ स्थल के अलावा विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में संस्थापकों द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है