शव की हुई पहचान, परिजन ने लगाया हत्या करने का आरोप

शव की हुई पहचान, परिजन ने लगाया हत्या करने का आरोप

By Dipankar Shriwastaw | October 4, 2025 5:49 PM

सौरबाजार पूर्वी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 3 कांप टोला ठेंगहा की थी मृतका महिषी. शुक्रवार को महिषी थाना क्षेत्र के महिषी- तेघरा के मध्य कोसी तटबंध के पास पानी में मिले महिला के अज्ञात शव की पहचान कर ली गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतका सौरबाजार थाना क्षेत्र के सौरबाजार पूर्वी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 3 कांप टोला ठेंगहा निवासी बबुआन राम की पुत्री संगीता कुमारी थी. मृतका एक अक्तूबर से ही अपने घर से लापता थी. मृतका के पिता द्वारा सौरबजार थाना में 3 अक्तूबर को अपनी विवाहिता लड़की के लापता होने से संबंधित मामला दर्ज करवाया गया था. मिली जानकारी के अनुसार मृतका के पिता ने लड़की के ससुराल वालों पर लड़की की हत्या कर शव को कहीं अन्यत्र ठिकाने लगाने जाने आशंका जताते हुए केस दर्ज करवाया था. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका ने अपने परिजनों के मर्जी के खिलाफ वर्ष 2013-14 में सौरबाजार थाना क्षेत्र के बखरी निवासी स्व जागो साह के पुत्र रमेश साह उर्फ टोनी साह के साथ प्रेम विवाह कर लिया था. इससे उसे एक लड़का भी होने की जानकारी मिल रही है. शव की पहचान होते ही महिषी थाना पुलिस द्वारा सौर बाजार थाना में दर्ज केस के अनुसंधानकर्ता के समक्ष मृतका के परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है