गयाजी पुलिस की संरक्षण में गांव पहुंचा मृतक सब इंस्पेक्टर अनुज का शव

गयाजी पुलिस की संरक्षण में गांव पहुंचा मृतक सब इंस्पेक्टर अनुज का शव

By Dipankar Shriwastaw | August 9, 2025 6:58 PM

सम्मान जनक तरीके से हुआ अनुज का अंतिम संस्कार कहरा. गयाजी में पदस्थापित बनगांव निवासी पुलिस सब इंस्पेक्टर अनुज कश्यप का गुरुवार की रात गयाजी में ही अपने आवास पर संदिग्ध मौत के बाद उसका शव शनिवार अहले सुबह गांव पहुंचा. शव के पहुंचते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. पुलिस के संरक्षण में बनगांव पहुंचे अनुज कश्यप का शव उसके पैतृक घर में रखा गया. जहां उसे देखने और मातमपुर्सी करने सैकड़ों ग्रामीण पहुंचने लगे. शव के बनगांव पहुंचने के एक घंटे बाद बनगांव थाना पुलिस और गयाजी पुलिस बलों की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार करने के लिए जुलूस के शक्ल में श्मशान ले जाया गया. जिसमें सैकड़ों लोग शामिल रहे और अनुज कश्यप अमर रहे का नारा लगाते रहे. भाई ने दी मुखाग्नि मृतक अनुज का शव श्मशान पहुंचने के बाद मौजूद गयाजी पुलिस और सहरसा पुलिस ने अंतिम संस्कार से पुर्व राज्यकीय सम्मान के साथ सलामी दे उन्हें नमन किया. उसके बाद परिजनों व ग्रामीणों की मौजूदगी में मृतक के बड़े भाई सौरभ कश्यप ने मुखाग्नि दे पंचतत्व में विलीन किया. आकस्मिक निधन से शोक में डूबे रहे परिजन और ग्रामीण बनगांव निवासी और गयाजी में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर अनुज कश्यप के पिछले दिनों उसके आवास पर संदिग्ध अवस्था मे हुई मौत से जहां परिजनों में शोक की लहर छा गयी, वहीं ग्रामीण भी मर्माहत हो गये थे. मालूम हो कि बनगांव निवासी टुन्ना मिश्र को दो पुत्र था. जिसमें मृतक अनुज कश्यप सबसे छोटा था. बचपन में ही मां की मृत्यु के बाद दोनों भाई का लालन पोषण उनकी चाची द्वारा ही किया गया था. बचपन से ही मेधावी और संस्कारी अनुज कश्यप समाज सेवा के लिए पुलिस अधिकारी बनना चाहता था और 2019 के बैच में बिहार पुलिस के सब इंस्पेक्टर में चयनित हो अपने लक्ष्य पाने में सफल रहा. उसकी इस सफलता के बाद परिजनों में खुशी की लहर छा गयी थी. दो वर्ष पूर्व ही उसकी शादी भी गांव में ही जूली कुमारी से हुई थी. उसकी पत्नी भी यूपीएसपी की तैयारी कर रही थी. लेकिन अनुज कश्यप के आकस्मिक निधन से परिवार के लोगों में खुशी का माहौल मातम में बदल गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है