आमजनों में सुरक्षा की भावना बढ़ाना है उद्देश्य

आमजनों में सुरक्षा की भावना बढ़ाना है उद्देश्य

By Dipankar Shriwastaw | October 10, 2025 5:26 PM

पुलिस पदाधिकारियों व अर्धसैनिक बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च पतरघट. आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में निष्पक्ष तरीके से संपन्न करवाये जाने के उद्देश्य से गुरुवार की शाम थाना अध्यक्ष शशि कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों व अर्धसैनिक बल के जवानों के सहयोग से थाना परिसर से फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च क्षेत्र के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील इलाकें मरनमा, पिपरा, घोघनपट्टी, गोलमा, बथनाहा, लत्तीपुर सहित अन्य जगहों पर निकाला गया. इस दौरान थाना अध्यक्ष ने बताया कि फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आमजनों में सुरक्षा की भावना बढ़ाना. असामाजिक तत्वों में भय पैदा करना. ताकि चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके. उन्होंने बताया कि 6 नवंबर को चुनाव होना है. जिसको लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है. उन्होंने पुलिस द्वारा लगातार सघन गश्त शुरू किए जाने के साथ-साथ संदिग्ध प्रवृत्ति के लोगों की पहचान सुनिश्चित किए जाने. फरार वारंटियों की धड़ पकड़ अभियान, चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई तेज कर दिए जाने का अभियान चलाया जा रहा है. फ्लैग मार्च के दौरान थाना अध्यक्ष ने आमजनों से जगह-जगह पर संवाद स्थापित कर पुलिस प्रशासन की तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि वह बिना किसी डर तथा भय के अपने मताधिकार का स्वविवेक से संबंधित मतदान केंद्र पर जाकर प्रयोग करें. किसी भी प्रकार के अफवाहों या भ्रामक जानकारी से दूर रहने की अपील की. थाना अध्यक्ष ने पतरघट थाना का सरकारी मोबाइल नंबर (9031827599) को सार्वजनिक करते हुए कहा कि चुनाव में किसी भी प्रकार का संदिग्ध गतिविधि सामने आए तो उन्हें अविलंब सूचित करें. मिली सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की जायेगी. मौके पर पीएसआई प्रशांत कुमार, नंदन कुमार सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है