शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान के लिए जिला प्रशासन ने जताया आभार
जिले के चार विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान व निष्पक्ष मतगणना कार्य संपन्न होने के बाद शनिवार को विकास भवन सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी व एसपी ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी दी.
जिले के सभी चार विधानसभा में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतगणना संपन्न, कहीं नहीं हुई अप्रिय घटना सहरसा. जिले के चार विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान व निष्पक्ष मतगणना कार्य संपन्न होने के बाद शनिवार को विकास भवन सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी व एसपी ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी दी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने कहा कि जिले के सभी चार विधानसभाओं में छह नवंबर को जहां शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान संपन्न हुआ. वहीं 14 नवंबर को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतगणना का कार्य संपन्न करा लिया गया. जिला मुख्यालय सहित जिले में शांतिपूर्ण वातावरण बना रहा, कहीं किसी तरह की छोटी घटना तक नहीं घटी. उन्होंने कहा कि जिले के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में बिना किसी पुनर्मतदान के संपन्न हुआ है. इस आम निर्वाचन में जिले में 22 कोषांगों का गठन, 198 सेक्टर पदाधिकारी, 36 जोनल दंडाधिकारी व 12 सुपर जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. जिला प्रशासन द्वारा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को निष्पक्ष, स्वच्छ व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया है. उन्होंने कहा कि 74 सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र से जदयू के रत्नेश सादा 13454, सहरसा विधानसभा से इंडियन इंक्लुसिव पार्टी के इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता 2038, सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा से लोजपा रामविलास के संजय कुमार सिंह 7930 व महिषी विधानसभा से राष्ट्रीय जनता दल के गौतम कृष्णा ने 3740 मतों से जीत दर्ज की. उन्होंने कहा कि 74 सोनवर्षा सुरक्षित, 75 सहरसा, 76 सिमरी बख्तियारपुर व 77 महिषी में निर्वाचन संपन्न हुआ. इस बार कुल पंजीकृत मतदाता 12 लाख 96 हजार 74 थे. इसमें कुल पुरुष मतदाता छह लाख 79 हजार 177, महिला मतदाता छह लाख 16 हजार 875 व ट्रांसजेंडर मतदाता 22 थे. इस बार जिले के मतदान प्रतिशत में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. विधानसभा आम निर्वाचन 2020 में जिले का मतदान प्रतिशत 58.09 था, जबकि 2025 के आम निर्वाचन में मतदान प्रतिशत 69.38 रहा. सबों के सहयोग से स्वच्छ, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से जिला प्रशासन निर्वाचन संपन्न कराने में सफल रहा. एसपी हिमांशु ने कहा कि पुलिस प्रशासन के सक्रिय योगदान से जिले के किसी भी मतदान केंद्रों तक किसी प्रकार की घटना नहीं घटी. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से जहां मतदान संपन्न हुआ. वहीं शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतगणना का कार्य भी संपन्न हो गया. सोशल मीडिया सहित आपराधिक तत्वों पर पुलिस की पैनी निगह बनी रही. जिससे कहीं शांति भंग नहीं हुई. इसमें आमलोगों का भी भरपूर सहयोग मिला. जिससे पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव संपन्न कराने में सफल रहा. मौके पर एडीएम निशांत, सदर एसडीओ श्रेयांश तिवारी, सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ आलोक कुमार, डीसीएलआर सुधीर कुमार, डीपीआरओ आलोक कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
