छात्र-छात्राओं के समग्र विकास के लिए ऐसे तकनीकी सेमिनार अत्यंत आवश्यकः मिथुन कुमार

तकनीकी सेमिनार अत्यंत

By Dipankar Shriwastaw | April 25, 2025 5:59 PM

राजकीय पोलिटेक्निक एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग पर सेमिनार का हुआ सफल आयोजन सहरसा 1 राजकीय पोलिटेक्निक में शुक्रवार को मैकेनिकल एवं ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्ठम सेमेस्टर के सभी ब्रांच के छात्र-छात्राओं के लिए एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग विषय पर विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का आयोजन दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो चंदन कुमार द्वारा किया गया. सेमिनार का उद्देश्य छात्रों को आधुनिक निर्माण तकनीक, विशेषकर 31 प्रिंटिंग एवं अन्य एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग विधियों की जानकारी देना था. जिससे वे भविष्य की औद्योगिक आवश्यकताओं के अनुरूप खुद को तैयार कर सकें. प्रो चंदन कुमार ने एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग की उपयोगिता, इसके विभिन्न अनुप्रयोग एवं पारंपरिक निर्माण तकनीकों में इसके लाभों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. उन्होंने कहा कि वर्तमान युग में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजी से बदलाव हो रहा है. एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग जैसे नवाचार छात्र-छात्राओं के लिए अपार संभावनाओं के द्वार खोलते हैं. छात्र-छात्रा अभी से इस तकनीक को समझते हैं तो वे भविष्य के उद्योगों के लिए बेहतर रूप से तैयार होंगे. इस मौके पर संस्थान प्रभारी प्राचार्य मिथुन कुमार ने अपने विचार व्यक्त करते कहा कि छात्र-छात्राओं के समग्र विकास के लिए ऐसे तकनीकी सेमिनार की अत्यंत आवश्यक हैं. यह उन्हें पुस्तकीय ज्ञान से आगे जाकर व्यावहारिक अनुभव प्रदान करते हैं. प्रयास रहेगा कि आगे भी इस प्रकार के नवाचार पर आधारित सेमिनार नियमित रूप से आयोजित किए जायें. सेमिनार को सफल बनाने में प्रो प्रभास, प्रो विक्रम, प्रो धर्मेन्द्र, प्रो मिंटु, प्रो सौरव, प्रो सारिका, प्रो आरती, प्रो लक्ष्मी, प्रो कलाम अली सहित अन्य व्याख्याताओं का योगदान सराहनीय रहा. छात्र-छात्राओं ने भी बडी संख्या में भाग लिया एवं विषय में गहरी रूचि दिखाई. सेमिनार का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. जिसमें सभी मौजूद अतिथियों, व्याख्याताओं एवं छात्र-छात्राओं को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है