बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ का पटना में पांच को होगा राज्य स्तरीय धरना

शिक्षक संघ का पटना में पांच को होगा राज्य स्तरीय धरना

By Dipankar Shriwastaw | September 30, 2025 6:17 PM

सहरसा . बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित एक दिवसीय धरना कार्यक्रम पटना में पांच अक्तूबर को किया जा रहा है. इसको लेकर प्रधान महासचिव नुनूमणि सिंह ने कोसी प्रमंडल के तीनों जिले के सभी जिला नेतृत्व व प्रमंडल के सभी पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि पांच अक्तूबर को निर्धारित एक दिवसीय धरना में अधिकाधिक शिक्षकों के साथ पटना अनिवार्य रूप से चलें. साथ ही प्रचार प्रसार भी शिक्षकों के बीच करने का कार्यक्रम चलायें. उन्होंने कहा कि बिहार के शिक्षकों के हित में बार-बार आग्रह करने के बाद भी बिहार सरकार द्वारा कोई मांग पूरा नहीं करना सरकार की निरंकुशता को दर्शाता है. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ सदैव शिक्षक हित में संघर्ष किया है एवं सफलता भी पायी है. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि पांच अक्तूबर रविवार पूर्वाहन 11 बजे पटना के गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर स्वयं एवं अपने संघ के सभी सदस्यों के साथ उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं. हमारी एकता ही हमारी जीत का लक्ष्य निर्धारण करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है