छह माह पूर्व ब्याही गयी प्रीतम की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, मायके पक्ष ने जांच की मांग
छह माह पूर्व ब्याही गयी प्रीतम की संदिग्ध मौत
तीन दिन पहले ही आयी थी ससुराल सलखुआ . कोसी तटबंध के अंदर चिरैया थाना क्षेत्र के चानन पंचायत अंतर्गत सहुरिया में रविवार को उस समय सनसनी फैल गयी, जब 19 वर्षीय नवविवाहिता प्रीतम कुमारी का शव फंदे से झूलता हुआ मिला. मृतका कनरिया गांव निवासी अमर महतो की पुत्री थी, जिसकी शादी छह माह पूर्व सहुरिया बसाही निवासी बिको महतो से हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुई थी. परिजनों के अनुसार तीन दिन पहले ही प्रीतम अपने पति बिको महतो के साथ ससुराल आयी थी. रविवार को अचानक दामाद ने फोन कर सूचना दी कि आपकी बेटी की मौत हो गयी है. खबर मिलते ही कनेरिया स्थित मायके में कोहराम मच गया. परिजनों ने इस मौत को संदिग्ध बताते हुए कहा कि प्रीतम स्वभाव से खुशमिजाज थी और ऐसा कदम उठाने का सवाल ही नहीं उठता. उन्होंने घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. घटना की सूचना पर चिरैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा करके मृतका के पिता को सौंप दिया. जो पुत्री का शव अपने घर कनरिया ले गये. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सहनी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी. सोमवार को एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने सहुरिया पहुंच घटना स्थल का मुआयना किया तथा पड़ताल की. शव कनरिया ले जाने की सूचना पर अपर थानाध्यक्ष प्रेमचंद्र चौधरी के साथ कनरिया पहुंच जांच की. समाचार लिखे जाने तक जांच की कार्रवाई चल रही थी. एसडीपीओ ने बताया कि मृतका के परिजन द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन प्राप्त होने पर आगे की करवाई की जायेगी. घटना स्थल पर आसपास के लोगों द्वारा बताया गया है कि घटना के दिन घर सभी सदस्य खेत गये थे. शाम में लौटने के बाद देखा गया कि घर बंद था. किसी तरह खोला गया तो महिला घर में झूल रही थी. आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. मामले को लेकर स्थानीय लोगों में भी गहरी चिंता व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
