बैडमिंटन में सूर्यांश, मोहन राज, पुष्प व आदित्य ने मारी बाजी
बैडमिंटन में सूर्यांश, मोहन राज, पुष्प व आदित्य ने मारी बाजी

एकलव्य सेंट्रल स्कूल में खेलकूद संपन्न सहरसा. एकलव्य सेंट्रल स्कूल सुलिंदाबाद में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता रविवार को समाप्त हो गयी. इस मौके पर विजेताओं की एक लिस्ट जारी करते हुए सभी विजेताओं को विद्यालय के निदेशक अजय कुमार सिंह के द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया. विजेता छात्र-छात्राओं को विभिन्न खेल प्रतियोगिता में अलग से सम्मानित किया गया. बैडमिंटन में सूर्यांश, मोहन राज, पुष्प, आदित्य ने बाजी मारी. वहीं वाॅलीबाल में प्रिंस, राजू, आशुतोष, अभिरल विजेता घोषित हुए. स्लो साइकिल रेस में अदिति, आध्या, राज, शिवम व सूर्य विजेता घोषित हुए. दौड़ के 100 मीटर वर्ग में मेजर, मो इकरम, नीतीन, कृष्ण कुमार व रोशन विजेता घोषित हुए. कबड्डी में प्रेम, गोलू, हर्ष, अभिनव, अनुभव, अंकित, राकेश, विभूति, सोनू, मनीष विजेता घोषित हुए. शतरंज में राजा, तन्मय राज, कार्तिक, राज भारती, सक्षम व प्रियदर्शनी विजेता घोषित हुए. लूडो में हंसराज, अमित, गौरव विजेता घोषित हुए. खेलकूद प्रतियोगिता में डेढ़ सौ बच्चों को विद्यालय के निदेशक अजय कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ ही खेलकूद भी जरूरी है. इस मौके पर विद्यालय कर्मी व अभिभावक के साथ दिलीप यादव, रमेश कुमार, राणा, केशव, मोहन, कुंदन, सौरभ कुमार, आनंद चौधरी, सौभद्र, विनय पाठक, आशुतोष वर्मा, प्रतीक, साधना, अर्कजा, रूबी मिश्रा, श्वेता, अमित झा, उमेश झा, सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है