राज्यव्यापी पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में सुमित ने जीता गोल्ड मेडल
राज्यव्यापी पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में सुमित ने जीता गोल्ड मेडल
सहरसा . सामाज कल्याण विभाग राज्य खेल प्राधिकरण व बिहार पैरा स्पोर्ट्स एशोसियेशन के संयुक्त तत्वावधान में राज्यव्यापी पैरा खेल कूद प्रतियोगिता के बैडमिंटन खेल में सहरसा के सुमित ने व्हीलचेयर एक प्रतियोगिता में पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं गोल्ड मेडल जीता. पैरा बैडमिंटन के इतिहास में सुमित कुमार कोसी प्रमंडल के पहले व्हीलचेयर के खिलाड़ी हैं, जिसने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया एवं गोल्ड जीता. साथ ही राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपनी दावेदारी प्रबल रूप से मजबूत की. मालूम हो कि सुमित कुमार भी अंसारी बैडमिंटन एकेडमी के प्रशिक्षु खिलाड़ी हैं. जो नियमित अभ्यास प्रशिक्षक खुर्शीद अंसारी के सानिध्य में करते हैं. सुमित की इस सफलता पर एकेडमी के खिलाड़ियों ने खुशी जाहिर की. डिप्टी मेयर उमर हयात गुड्डू, राजन रंजन, असज़द वारसी, यूसुफ जमाल, रणबीर सिंह, दीपक कुमार, तावीश मेहर, शशि भूषण यादव, प्रमोद झा, रजत कुमार, मनीष कुमार, आफताब आलम, मिन्हाजुल हसन सहित अन्य खेल प्रेमियों ने सुमित के उज्जवल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
