समाज में समृद्धि आने से अपराध में आयेगी कमी : एसपी
बुधवार की शाम पुलिस अधीक्षक हिमांशु महिषी थाना पहुंच जन संवाद कर स्थानीय समस्याओं से रूबरू हुए.
एसपी हिमांशु ने महिषी थाने में किया जन संवाद
महिषी. बुधवार की शाम पुलिस अधीक्षक हिमांशु महिषी थाना पहुंच जन संवाद कर स्थानीय समस्याओं से रूबरू हुए. जन संवाद में किसानों ने क्षेत्र में नील गाय व बंदरों के उत्पात की जानकारी देते किसान हित में स्थाई निदान किये जाने की मांग की. एसपी ने तत्काल डीएफओ को मोबाइल से मामले की जानकारी देते किसानों के समृद्धि के लिए पहल किये जाने का आग्रह किया. श्री कुमार ने कहा कि समाज में समृद्धि आने से अपराध में कमी आयेगी. इसके अतिरिक्त लोगों ने रोड नंबर 17 के मुरली मोड़ के समीप पुलिस पिकेट खोलने व पूर्व में महिषी थाना में पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के प्रस्तावित मांग के लिए विभागीय पहल किये जाने की मांग की. श्री कुमार ने जानकारी देते बताया कि पुलिस मुख्यालय को शीघ्र प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया. स्थानीय लोगों को भूमि विवाद के निपटारा के लिए जनता दरबार में अपील करने की बात कही. मौके पर अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, एसआई शिल्पी कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि द्वय नीतीश कुमार, अमर सिंह, पूर्व मुखिया द्वय विजय कुमार सिंह, गणेश बढ़ई, पूर्व जिला पार्षद गणेश मुखिया निषाद, पवन चौधरी, पूर्व सरपंच सुरेश यादव, दिलीप दत्त, प्रो मदन मोहन ठाकुर, राजबीर यादव पप्पू सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
