हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

By Dipankar Shriwastaw | August 7, 2025 6:14 PM

सौरबाजार . नशीली पदार्थों की तस्करी और सेवन करने वाले पर पुलिस द्वारा पूरी तरह सख्ती बरती जा रही है. बुधवार को बैजनाथपुर पुलिस द्वारा बैजनाथपुर चौक, गम्हरिया, खजुरी, मुसहरनियां, सपहा समेत थाना क्षेत्र के अन्य जगहों पर सघन तलाशी अभियान चलाया गया. बैजनाथपुर चौक पर कई दवा दुकान, पान दुकान समेत नशीली पदार्थों की तस्करी करने वाले संदिग्ध तस्करों के ठिकाने पर छापेमारी की गयी. जिससे तस्करी करने वाले लोगों के बीच पूरी तरह हड़कंप मचा रहा. हालांकि अब भी बैजनाथपुर और सौरबाजार थाना क्षेत्र में देसी, विदेशी शराब, प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप, नशीली टेबलेट, गांजा, चरस, हेरोइन जैसे नशीले पदार्थों की तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है. इसी क्रम में थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव निवासी प्रदीप यादव के पुत्र राहुल कुमार को 11 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. वहीं खजुरी पंचायत के मुसहरनियां गांव में शराब के नशे में हंगामा कर रहे सुनील पासवान के पुत्र राकेश पासवान को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी देते हुए चंद्रदीप प्रभात ने बताया कि आगे भी नशीली पदार्थों की तस्करी और सेवन करने वाले लोगों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी रहेगी. आईआईटी जेईई व नीट की तैयारी को लेकर मॉक टेस्ट 18 से 21 तक सहरसा. जिले के ई लाइब्रेरी अधिष्ठापित विद्यालयों में आईआईटी जेईई एवं नीट की तैयारी को लेकर आगामी 18 से 21 अगस्त तक मॉक टेस्ट का आयोजन किया जायेगा. जानकारी देते जिला शिक्षा पदाधिकारी हेमचंद्र ने बताया कि आईआईटी जेईई व नीट में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाले परीक्षा की तैयारी के लिए ई लाइब्रेरी में बच्चों का मॉक टेस्ट का आयोजन किया जायेगा. मॉक टेस्ट में उन बच्चों को प्राथमिकता दी जायेगी, जो विज्ञान विषय से 11वीं कक्षा पास कर 12वीं कक्षा में अध्यनरत हैं. इस कार्य के लिए सभी आईसीटी लैब वाले विद्यालय में 18 व 19 अगस्त को आईआईटी जेईई एवं 20 व 21 अगस्त को नीट की तैयारी के लिए मॉक टेस्ट लिया जायेगा. इसके लिए 120 मिनट में 100 प्रश्न का हल करने होंगे. वहीं परीक्षा तीन पालियां में नौ बजे से 11 बजे, 11:30 से 1:30 बजे व दो बजे से चार तक ली जायेगी. उन्होंने कहा कि जिस माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय में अभी तक आईसीटी लैब की स्थापना नहीं हुई है उन माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चे नजदीक के मध्य विद्यालय में लगाए गये आईसीटी लैब में मॉक टेस्ट में शामिल होंगे. साथ ही उस मध्य विद्यालय के पोषक क्षेत्र के बच्चे जो 12वीं कक्षा में पढ़ते हैं, उन बच्चों को भी मॉक टेस्ट में शामिल किया जायेगा. कक्षा 12 के विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं को मॉक टेस्ट में भाग लेना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है