ज्वेलरी शॉप में चोरी, चोरों ने वेंटिलेटर तोड़ कर उड़ाए 80 हजार रुपये के चांदी के आभूषण

उड़ाए 80 हजार रुपये के चांदी के आभूषण

By Dipankar Shriwastaw | August 7, 2025 6:46 PM

सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुसैन चक चौक के निकट स्थित विकास ज्वेलर्स में बुधवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं व्यवसायियों में पुलिस-प्रशासन के प्रति नाराजगी भी देखी जा रही है. दुकानदार आशीष कुमार ने बताया कि हमेशा की तरह बुधवार की रात दुकान बंद कर अपने घर लौट गया. अगली सुबह जब सफाईकर्मी दुकान के आगे सफाई कर रही थी, तभी उसकी नजर दुकान के ऊपर टूटे वेंटिलेटर पर पड़ी. उसे कुछ संदिग्ध लगा तो उसने मकान मालिक को इसकी जानकारी दी. मकान मालिक द्वारा सूचना दिए जाने के बाद जब दुकानदार आशीष दुकान पर पहुंचे तो वेंटिलेटर टूटा हुआ पाया. अंदर जाकर जब उन्होंने सामान की जांच की तो देखा कि चोर दुकान के अंदर घुसकर करीब 80 हजार रुपये मूल्य के चांदी के आभूषण लेकर चंपत हो चुके हैं. चोरी गये सामान में चांदी की राखी, कटोरी, गिलास और अन्य पूजा-सामग्री के आभूषण शामिल हैं, जिनकी दुकान में बिक्री तेज़ी से चल रही थी. क्योंकि यह श्रावण मास का विशेष समय है. घटना की जानकारी मिलते ही बख्तियारपुर पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. थाना अध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच प्रारंभ कर दी गयी है. दोषियों की पहचान कर शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है