तीन दिन में दुकान हटाने की नोटिस से दुकानदारों पर संकट
नगर पंचायत बनगांव के बाबाजी कुटी परिसर के निकट स्थित सभी दुकानदारों को तीन दिनों के अंदर अतिक्रमण मुक्त किये जाने का नोटिस दिया गया है.
दुकानदारों ने वैकल्पिक स्थल उपलब्ध कराने के संबंध में सदर एसडीओ को सौंपा ज्ञापन
सहरसा. नगर पंचायत बनगांव के बाबाजी कुटी परिसर के निकट स्थित सभी दुकानदारों को तीन दिनों के अंदर अतिक्रमण मुक्त किये जाने का नोटिस दिया गया है. इस बाबत सभी दुकानदारों ने बुधवार को सदर एसडीओ श्रीयांश तिवारी को आवेदन देकर वैकल्पिक स्थल मुहैया कराये जाने की मांग की. दुकानदार शिवाजी झा, बच्चन झा, जयकांत खां, राजा खां, सागर खां, पवन खां, गजेंद्र झा, नंदन कुमार, कुमर झा, वार्ड पार्षद राजेश राम, रौशन कात्यायन, आशीष कुमार झा व संजय वत्स ने बताया कि लगभग 30 वर्षों से शांति पूर्ण ढंग से वे अपनी छोटी-मोटी दुकानें वहां संचालित कर रहे हैं. इस क्षेत्र में वर्तमान में लगभग पचास दुकानों के माध्यम से कई परिवारों की आजीविका निर्भर है. नगर पंचायत बनगांव कार्यालय द्वारा अतिक्रमण हटाने के क्रम में हम सभी दुकानदारों को तीन दिनों के अंदर दुकान खाली करने के लिए नोटिस निर्गत किया गया है. हम सभी नगर पंचायत कार्यालय के आदेश का सम्मान करते हैं एवं सार्वजनिक हित में लिए गये निर्णय के विरुद्ध कोई आपत्ति नहीं रखते हैं, लेकिन अचानक दुकानों के हटाये जाने से बाबाजी कुटी परिसर में स्थित दुकानदारों एवं उनके परिजनों के समक्ष गंभीर जीविकापार्जन की समस्या उत्पन्न हो जायेगी, जबकि सभी दुकानदार गरीब वर्ग से आते हैं. जिनका आय का एक मात्र स्त्रोत यही दुकान है. विस्थापित होने वाले दुकानदारों के लिए बाबाजी कुटी परिसर के आसपास स्थल उपलब्ध करायें या नगर पंचायत बनगांव द्वारा नियमानुसार कोई वेडिंग जोन बाजार स्थल चिह्नित कर दुकानदारों का पुनर्वास करने की व्यवस्था हो, जिससे वे अपने परिवार का भरण-पोषण सम्मान पूर्वक कर सकें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
