सभी वार्डों में डीलक्स शौचालय निर्माण के लिए उपयुक्त स्थलों का चयन
स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन के लिए शीघ्र निविदा प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया.
नगर पंचायत कार्यालय में सामान्य बोर्ड की बैठक आयोजित सोनवर्षाराज नगर पंचायत कार्यालय में सामान्य बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद मनीष कुमार ने की. आयोजित बैठक में नपं के विकास से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी. जिसमे नगर पंचायत क्षेत्र के सभी 16 वार्डों में डीलक्स शौचालय निर्माण के लिए उपयुक्त स्थलों का चिन्हीकरण किया गया. इसके अलावा बैठक में मौजूद वार्ड पार्षदों द्वारा उपलब्ध करायी गयी स्ट्रीट लाइट की सूचियों का सत्यापन कर संबंधित पोलों पर स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन के लिए शीघ्र निविदा प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में नगर पंचायत के बड़े व महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का चयन कर उन्हें राज्य योजना के अंतर्गत स्वीकृति के लिए प्रस्ताव पारित करने व अन्य आवश्यक एवं जनहित के मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी नवीन कुमार समैत वार्ड पार्षद व कार्यालय कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
