मतदाता पुनरीक्षण सर्वेक्षण के अधूरे कार्य को पूर्ण करने का दिया निर्देश

महिषी विधानसभा में प्रतिनियुक्त बीएलओ के संग मतदाता पुनरीक्षण सर्वेक्षण कार्य की प्रगति पर अधिकारियों ने समीक्षा बैठक की.

By Dipankar Shriwastaw | July 16, 2025 7:44 PM

एसडीओ ने बीएलओ के साथ की समीक्षा बैठक

महिषी. प्रखंड सह अंचल सभागार में निर्वाचन क्षेत्र संख्या 76 सिमरी बख्तियारपुर व क्षेत्र संख्या 77 महिषी विधानसभा में प्रतिनियुक्त बीएलओ के संग मतदाता पुनरीक्षण सर्वेक्षण कार्य की प्रगति पर अधिकारियों ने समीक्षा बैठक की. मौके पर मौजूद बीएलओ व पर्यवेक्षकों से उनके कार्य प्रतिशत की जानकारी लेते शेष बचे मतदाताओं से भी फॉर्म की वसूली कर समय पूर्व अपलोड करने का निर्देश दिया गया. सिमरी एसडीओ आलोक राय ने कार्य में तेजी लाने का टिप्स बताते निर्धारित समय सीमा में शत प्रतिशत मतदाता पुनरीक्षण संपन्न कराने की बात कही. बीडीओ सुशील कुमार ने कहा कि हम सबों के सामूहिक प्रयास से हीं कार्य सफल हो पायेगा. क्षेत्र में कोई भी योग्य मतदाता का नाम सूची में छूटे नहीं व फर्जी का का नाम जुटे नहीं. मौके पर आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार, नोडल अधिकारी डॉ रंजन कुमार सिंह, परमानंद पासवान, ताराकांत राय, परिमल कुमार, ब्रज किशोर प्रसाद, शंभु पासवान सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है