संत बाबा ज्योति धाम आस्था का प्रमुख केंद्र : विधायक
प्रखंड क्षेत्र के कोसी पूर्वी तटबंध के अंदर कैदली पंचायत स्थित कैदली वन संत बाबा ज्योति धाम में आयोजित चार दिवसीय 12वें भगैत महासम्मेलन का उद्घाटन महिषी विधायक डॉ गौतम कृष्ण ने किया.
संत बाबा ज्योति धाम में 12वें भगैत महासम्मेलन का विधायक डॉ गौतम कृष्ण ने किया उद्घाटन
नवहट्टा. प्रखंड क्षेत्र के कोसी पूर्वी तटबंध के अंदर कैदली पंचायत स्थित कैदली वन संत बाबा ज्योति धाम में आयोजित चार दिवसीय 12वें भगैत महासम्मेलन का उद्घाटन महिषी विधायक डॉ गौतम कृष्ण ने किया. उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं ग्रामीण मौजूद रहे. इस मौके पर विधायक डॉ गौतम कृष्ण ने कहा कि संत बाबा ज्योति के प्रति क्षेत्र के लोगों की गहरी आस्था है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में जब वे नवहट्टा में बीडीओ के रूप में पदस्थापित थे, तब उन्होंने संत बाबा ज्योति धाम में भगैत सम्मेलन का शुभारंभ कराया था. उन्होंने कहा कि यह उनके लिए हर्ष और गर्व का विषय है कि संघर्ष के दिनों से लेकर आज सफलता के दौर तक बाबा ज्योति धाम से उनका जुड़ाव बना हुआ है और आज 12वें भगैत महासम्मेलन का उद्घाटन करने का अवसर मिला है. विधायक ने कहा कि ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन समाज में आपसी भाईचारे, सद्भाव और सामाजिक एकता को मजबूत करते हैं. संत बाबा ज्योति धाम आस्था का प्रमुख केंद्र है और यहां आयोजित होने वाला भगैत महासम्मेलन क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को और सुदृढ़ करता है. इस मौके पर प्रशांत यादव, राजकुमार यादव, राजकुमार यादव, पंचायत समिति सदस्य गीता देवी, मिंटन यादव, शंकर यादव, कुंवर यादव सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु, भक्त और ग्रामीण मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
