सहरसा को बनायेंगे गेटवे ऑफ बिहार : विधायक आईपी गुप्ता
सहरसा. जिला मुख्यालय के सबसे हॉट सीट सहरसा विधानसभा से महागठबंधन के तहत इंडियन इंक्लूसिव पार्टी से जीत दर्ज करने वाले इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता से उनके क्षेत्र में विकास संबंधी कार्यों को लेकर प्रभात खबर ने शनिवार को वार्ता की.
दीपांकर, सहरसा जिला मुख्यालय के सबसे हॉट सीट सहरसा विधानसभा से महागठबंधन के तहत इंडियन इंक्लूसिव पार्टी से जीत दर्ज करने वाले इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता से उनके क्षेत्र में विकास संबंधी कार्यों को लेकर प्रभात खबर ने शनिवार को वार्ता की. सहरसा विधानसभा में विकास संबंधी कार्यों को लेकर उन्होंने कहा कि पहले दिन ही उन्होंने कहा था कि सहरसा को गेटवे ऑफ बिहार बनायेंगे, लेकिन जब उन्होंने शहर को घूम कर देखा व डाटा देखा तो सहरसा भारतवर्ष का सबसे गंदा शहर नजर आया. यहां के लोग गंदगी के साथ जीने के आदी हो गये हैं. उनका पहला काम शहर को क्लीन करना होगा. इसके लिए गांधी जी के सुराज के तहत त्रि स्तरीय प्रतिनिधियों से मिलकर समस्याओं का समाधान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकारी ऑफिसर पर विधायक, एमपी धौंस जमाने का कार्य करते हैं. जिस परंपरा को वे तोड़ने का काम करेंगे. क्योंकि सरकारी पदाधिकारी ही स्कीम को धरातल पर उतारते हैं. इसलिए उन्हें जनता फ्रेंडली बनाने का प्रयास करेंगे. इसके बावजूद भी वे नहीं सुधरे तो संवैधानिक तरीके से कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि नगर निगम व पदाधिकारियों के पास क्या कठिनाई है व रिसोर्सेस क्या हैं देखेंगे. साथ ही उसे दूर करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि जस्टिस होना चाहिए चाहे तरीका जो भी हो. सहरसा की जनता ने उन्हें जीत दी है. यह जीत उनकी नहीं है, यहां के लोगों की जीत है. मैंने तो सिर्फ चार दिन का समय ही चुनाव के दौरान भी दिया. सहरसा के लोगों ने मेरे बदले चुनाव लड़ा है. यहां के लोगों ने बड़ी जिम्मेदारी दी है, लेकिन वे इसका कर्ज अवश्य उतारेंगे. उनका ईमानदार प्रयास जनता देखेगी. महागठबंधन की सरकार नहीं बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार किसी खास लोगों की नहीं होती है, सरकार सभी की होती है व विकास इंप्लीमेंट कर दिखायेंगे. आईपी गुप्ता नाम है मेरा के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस मजबूत है. यह हर एक लोगों व खासकर युवाओं में अवश्य होना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
