जिले के सभी चार विधानसभाओं के लिए मतगणना आज, सुरक्षा के साथ मतगणना की तैयारी पूरी
saharsa vidhansabha 2025:जिले के सभी चार विधानसभाओं के लिए मतगणना आज, सुरक्षा के साथ मतगणना की तैयारी पूरी
सहरसा . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दो चरणों में हुए मतदान के बाद शुक्रवार को मतगणना का कार्य संपन्न होगा मतगणना सुबह आठ बजे से होगी. जिसको लेकर जिले के सभी चार विधानसभाओं के लिए जिला मुख्यालय के तीन केंद्रों पर मतगणना का कार्य किया जाएगा. इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. मतगणना केंद्रों पर जहां तीन लेयर में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. वहीं इस ओर आने वाले रास्ते को भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से आम लोगों के लिए बंद किया जायेगा. मतगणना कर्मियों को अंतिम प्रशिक्षण दे दिया गया है. उनका टेबल निर्धारण गुरुवार देर रात्रि रेंडमाइजेशन द्वारा संपन्न होगा. मतगणना केंद्र पर मतगणना कर्मी को टेबल की जानकारी दी जाएगी. मतगणना के लिए दस प्रतिशत रिजर्व कर्मियों के साथ कुल तीन सौ से अधिक मतगणना कर्मियों को पूर्ण प्रशिक्षित किया गया है. मतगणना का कार्य जहां आठ बजे से शुरू किया जाएगा. वहीं मतगणना कर्मियों को सुबह छह बजे तक मतगणना केंद्र में प्रवेश के निर्देश दिया गया है. सभी विधानसभाओं के लिए अलग-अलग 14 टेबल की व्यवस्था की गयी है. जिला मुख्यालय स्थित जिला स्कूल, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय एवं रमेश झा महिला कॉलेज को मतगणना केंद्र बनाया गया है. जहां अलग-अलग विधानसभाओं के वज्रगृह भी बनाए गये हैं. जिला स्कूल में सहरसा विधानसभा के लिए मतगणना का कार्य होगा. जबकि राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के मतगणना का कार्य संपन्न किया जाएगा. वहीं रमेश झा महिला कॉलेज में सोनवर्षा व महिषी विधानसभा के लिए मतगणना का कार्य संपन्न होगा. प्रत्येक विधानसभा के लिए लगेंगे 14 टेबल जिले के सभी चार विधानसभाओं के लिए अलग-अलग 14 टेबल लगाए जाएंगे. प्रत्येक टेबल पर तीन कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है जो मतगणना का कार्य करेंगे. इनके सहयोग के लिए एक टेबल एआरओ का लगेगा जहां विधानसभा वार तीन एआरओ कार्य संपादित करेंगे. साथी ही एक आरओ का टेबल लगाया जाएगा. मतगणना कर्मियों को छह बजे सुबह योगदान करने का निर्देश दिया गया है. मतगणना केंद्र पर ही संबंधित आरओ द्वारा संबंधित कर्मियों को केंद्र में प्रवेश का पास देंगे. मतगणना कर्मियों के टेबल निर्धारण का कार्य देर रात्रि रेंडमाइजेशन द्वारा किया जाएगा. प्रत्येक टेबल पर काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग असिस्टेंट, काउंटिंग माइक्रो ऑब्जर्वर मतगणना का कार्य करेंगे. मतगणना का परिणाम लगभग नौ बजे से आना शुरू हो जायेगा. फोटो – सहरसा 10- जिला स्कूल मतगणना केंद्र. .. जीत हार की गणित का फैसला आज, समर्थकों में उत्साह महिषी. दो चरणों में बिहार विधानसभा चुनाव की समाप्ति व मतगणना की तिथि आने पर जीत हार की गणित पर विराम लग गया है. सभी गठबंधन व प्रत्याशियों के समर्थक परिणाम को लेकर इतने उत्साहित हैं कि अब सरकार गठन पर दावेदारी की बात करने लगे हैं. एनडीए के लोग अपनी सरकार बरकरार रहने का दावा कर रहे हैं तो महागठबंधन के घटक परिवर्तन पर मुहर लगा चुके हैं. इससे इतर कई लोग वोटकटवा को जीत हार की समीकरण को प्रभावित करने की बात करते कुछ भी होने पर आशंका व्यक्त कर रहे हैं. महिषी प्रखंड के कुल 19 पंचायतों में आठ पंचायत महिषी उत्तरी व दक्षिणी, नहरवार, सिरवार वीरवार, राजनपुर, ऐना, झाड़ा व घोंघेपुर सिमरी विधानसभा में व शेष बचे ग्यारह पंचायत तेलहर, महिसरहो, आरापट्टी, तेलवा पूर्वी व पश्चिमी, बघवा, बीरगांव, भेलाही, कुंदह व मनोवर के लोग महिषी विधानसभा में अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं. ऐसी चर्चा है कि महिषी विधानसभा के नवहट्टा व सत्तर कटैया में प्रतिस्पर्धा होती है व महिषी के लोगों का मत जीत हार का परिणाम निर्धारित करता है. पिछले विधानसभा चुनाव में गूंजेश्वर साह इसी बलबूते विधानसभा पहुंचे थे. पिछले चुनाव में राजद से बागी हुए पूर्व मंत्री डॉ अब्दुल गफ्फूर के पुत्र रज्जाक के चुनावी मैदान में होने के कारण गुंजेश्वर साह अल्पमत के अंतर से गौतम कृष्ण को पराजित कर पाने में सक्षम हुए. इस चुनाव में रज्जाक का एनडीए में रहने का प्रतिफल मिलता है या नहीं देखना होगा. कांटे की टक्कर से इंकार नहीं किया जा सकता. इसी प्रकार सिमरी विधानसभा में लोग एनडीए घटक दल में भीतरघात की चर्चा हो रही है. ……………………………………………………………………………………………….. मतगणना से पहले बढ़ा सस्पेंस, चाय-पान की दुकानों पर जम रही चर्चा सलखुआ . विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है. मतगणना से पूर्व पूरे क्षेत्र में राजनीतिक माहौल गरम है. चाय-पान की दुकानों से लेकर चौक-चौराहों तक एक ही चर्चा है किसके सिर सजेगा जीत का ताज. सलखुआ बाजार चाय दुकानों में चर्चाएं चरम पर है. स्थानीय लोगों में उत्सुकता है कि इस बार जनता किसे जनादेश देगी. समर्थक अपने-अपने उम्मीदवार की जीत का दावा कर रहे हैं. वहीं विरोधी आंकड़ों एवं समीकरणों का तर्क देकर पलटवार कर रहे हैं. गांवों से लेकर कस्बों तक चुनावी चर्चा दिनभर जोरों पर बनी हुई है. अधिकांश लोग राजनीतिक गणित के जोड़-घटाव में तेजस्वी सरकार बनने की संभावना जता रहे हैं. जबकि एनडीए समर्थक सरकार के दोबारा गठन की बात कर रहे हैं. चाय की चुस्कियों के साथ मतदाताओं के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर भी कयास बाजी तेज है. कोई पुराने चेहरे की वापसी की बात कर रहा तो कोई नयी राजनीतिक दिशा की उम्मीद जता रहा है. फिलहाल सबकी निगाहें शुक्रवार को होने वाली मतगणना पर टिकी हैं. तब तक प्रत्याशी, समर्थक एवं राजनीतिक रूप से जागरूक मतदाता सभी के बीच बेचैनी बनी रहने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
