सामाजिक जीवन में अनेक परिवर्तन करने में सफल हुई है आरएसएस

सामाजिक जीवन में अनेक परिवर्तन करने में सफल हुई है आरएसएस

By Dipankar Shriwastaw | April 27, 2025 6:31 PM

स्वयंसेवकों के एकत्रीकरण में हुआ योगाभ्यास व सूर्य नमस्कार कार्यक्रम सहरसा . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष में सभी शाखाओं में स्वयंसेवकों की अधिकतम उपस्थिति सुनिश्चित करने के उद्देश्य सें महीने के अंतिम रविवार को नया बाजार काली मंदिर परिसर स्थित भारती मंडन प्रभात शाखा में स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण आयोजित किया गया. इस मौके पर मुख्य शिक्षक आदर्श कुमार, शाखा कार्यवाह अविनाश कुमार एवं नगर कार्यवाह श्रवण कुमार के नेतृत्व में योगाभ्यास, प्रणायाम, खो-खो, कबड्डी व सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया. वहीं राष्ट्रभक्ति गीत, अमृत वचन सुभाषित व भारत माता की प्रार्थना के बाद चंदन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. शाखा पालक हरिशेखर मिश्र, नगर संघचालक ई रामेश्वर ठाकुर, जिला सेवा प्रमुख डॉ मुरारी कुमार ने बताया कि आश्विन मास में दुर्गा पूजा के विजयादशमी को नागपुर के मोहितेबाड़ा नामक स्थान पर पांच स्वयंसेवकों से 1925 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना हुई. इन एक सौ वर्ष में संघ अनेक आपदा, संकट व परेशानी को झेलकर पूरे विश्व में विशाल वटवृक्ष के रूप में सामने आया है. वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने कार्यों से सामाजिक जीवन में अनेक परिवर्तन करने में सफल हुई है. उन्होंने बताया कि संघ की प्रतिदिन लगने वाली नियमित शाखा, सप्ताह में लगने वाली संघ मिलन व मासिक शाखा को मंडली के रूप में आयोजित कर मंडल व बस्ती तक पहुचाना है. वहीं शाखा के माध्यम से व्यक्ति व चरित्र निर्माण कर हिंदू समाज को संगठित किया जा रहा है. इस अवसर पर नगर संचालक रामेश्वर ठाकुर, सुमित, गौरव, नगर कार्यवाह श्रवण, शाखा कार्यवाह अविनाश, शाखा पालक हरी शेखर मिश्रा, मुख्य शिक्षक आदर्श, गण शिक्षक पियूष, रानू, मुकुंद, बादल, रमेश, राम शंकर, रंजीत, शंकर, मनोज केशरी, उदाहरण भगत, चंदन कुमार सहित अन्य स्वयंसेवक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है