जलजमाव से त्रस्त वार्ड 39 के निवासियों ने सड़क पर धान लगा किया विरोध प्रदर्शन
निवासियों ने सड़क पर धान लगा किया विरोध प्रदर्शन
लगभग पूरे वार्ड की मुख्य सड़क पर महीनों से है जलजमाव सहरसा. नगर निगम वार्ड संख्या 39 गांधी पथ में सोमवार को जलजमाव से त्रस्त मोहल्लेवासियों ने सड़क पर धान की फसल लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. विगत कई महीनों से सूर्या अस्पताल से लेकर हाथी दास टोला व साहू भवन तक एवं न्यू कॉलोनी जाने वाली सड़क पर हमेशा पानी लगा रहता है. लगभग पूरा वार्ड पानी एवं गंदगी से डूबा हुआ है. स्थानीय लोगों ने इसका जिम्मेवार नगर निगम आयुक्त, महापौर, उप महापौर व वार्ड पार्षद को बताया. महिलाओं का साफ तौर से कहा कि जिस तरह हर दिन जल जमाव की स्थिति होती है, वह नाला का पानी है. बच्चे बीमार होते हैं व स्कूल आने-जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसी स्थिति में प्रदर्शन के अलावे अन्य रास्ता नहीं दिख रहा है. वहीं प्रदर्शन कर रहे डॉ शशांक सुमन विक्की ने कहा कि मोटर पंप लगा दिया जाता है एवं जलजमाव जैसी स्थिति उत्पन्न ही रहती है. दिखाने के लिए सिर्फ मोटर लगा दिया जाता है. लोगों के घरों से नाला का पानी आता रहता है. जिससे बच्चे बीमार होते हैं, स्कूल नहीं जा पाते हैं. सांप व बिच्छू पानी में तैरते हुए नजर आते हैं. वार्ड 39 के रहने वाले मोती साह ने कहा कि बड़े अरमान के साथ नये वार्ड कमिश्नर जीत कर नगर निगम गये. लेकिन जल जमाव से निजात अब तक नहीं मिल सकी है. हर वर्ष बरसात के मौसम में जल जमाव से मोहल्लेवासी परेशान रहते हैं. मोहल्ले वासियों का कहना है कि बीते सात दिनों से पंप सेट लगाया गया है. जिससे पानी निकालना चाहिए था. लेकिन वह बंद पड़ा हुआ है. प्रदर्शन कर रहे आशीष कुमार, उर्मिला देवी, जीवन कुमार, भोला कुमार, सुनील चौधरी, मोती साह, श्रवण कुमार, अप्पू कुमार, चंदन कुमार, प्रदीप कुमार, कैलाश भगत ने कहा कि धान रोपकर प्रदर्शन कर रहे हैं. जिससे अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधि का ध्यान इस ओर जाये एवं यहां के लोगों को थोड़ी राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
