डे-केयर सेंटर का आरडीडीई ने किया निरीक्षण, दिया दिशा निर्देश

डे-केयर सेंटर का आरडीडीई ने किया निरीक्षण, दिया दिशा निर्देश

By Dipankar Shriwastaw | August 22, 2025 6:04 PM

सहरसा . पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अमित कुमार ने शुक्रवार को डे-केयर सेंटर मध्य विद्यालय जेल कॉलोनी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के समय प्रभारी प्रधानाध्यापक, अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्रभारी प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय जेल कॉलोनी, मिथिलेश कुमार आरटी, धमेंद्र कुमार प्रखंड साधन सेवी समावेशी शिक्षा व मनीष मोहन संभाग प्रभारी समग्र शिक्षा अभियान मौजूद थे. निरीक्षण के क्रम में डे-केयर सेंटर अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में मध्य विद्यालय जैल कॉलोनी के एक कमरा में संचालित है. कमरा सुसज्जित है, जिसमें जालीनुमा खिड़की, ट्यूबलाइट, पंखा लगाने की आवश्यकता है. मौजूद संभाग प्रभारी मनीष मोहन को अविलंब कार्य कराने के साथ कमरे के बगल में स्थित एक कमरा जो अनुपयोगी है उसे इस डे केयर सेंटर में संबद्ध कर उसका विस्तार करने के लिए निर्देशित किया. डे-केयर सेंटर में प्रतिदिन आठ से दस बच्चे आते हैं. जिन्हें विभागीय निदेश के आलोक में क्रियाकलाप कराया जाता है. निरीक्षण के समय कुल छह दिव्यांग छात्राएं मौजूद पाई गयी. जिसके पेटिंग एवं अन्य क्रियाकलाप का अवलोकन किया. निरीक्षण के क्रम में अवलोकन से स्थिति संतोषजनक पाई गयी. प्रखंडवार दिव्यांगता पंजी अद्यतन संधारित करने के लिए निदेशित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है