रामचंद्र बाबू के कर्म प्रभाव का प्रतिफल है रामचंद्र विद्यापीठ : ललन

रामचंद्र बाबू के कर्म प्रभाव का प्रतिफल है रामचंद्र विद्यापीठ : ललन

By Dipankar Shriwastaw | April 25, 2025 6:13 PM

समारोह पूर्वक मनी स्व रामचंद्र प्रसाद सिंह की आठवीं पुण्यतिथि सोनवर्षाराज . सोनवर्षा नगर पंचायत स्थित रामचंद्र विद्यापीठ पारामेडिकल व नर्सिंग काॅलेज नारायण विहार सोहा में शुक्रवार को सोहा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच स्व. रामचंद्र प्रसाद की आठवीं पुण्यतिथि समारोह पूर्वक आयोजित की गयी. इस समारोह के अतिथि समाजसेवी देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ ललन सिंह, स्व. रामचंद्र प्रसाद सिंह की धर्म पत्नी उषा देवी, अखिल कुमार सिंह, गोपाल सिंह, चंद्र कुमार सिंह, रामचंद्र विद्यापीठ के प्राचार्य डॉ राजन कुमार व रामचंद्र विद्यापीठ पारामेडिकल काॅलेज के चेयरमैन व रामचंद्र प्रसाद सिंह के ज्येष्ठ पुत्र रजनीश रंजन ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद मौजूद लोगों ने स्व रामचंद्र प्रसाद सिंह के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि करते उन्हें याद किया. पुण्यतिथि समारोह को संबोधित करते हुए ललन सिंह ने कहा कि धन्य होते हैं वह पिता, जिनके पुत्र कर्मवीर होते हैं. रजनीश रंजन जैसे पुत्र ने पिता के सपनो साकार रूप कर दिखाया है. आज वे जहां भी होंगे उनकी आत्मा को शांति जरूर मिल रही होगी कि उनके पुत्र ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों की सेवा भाव से इस पिछड़े इलाके में पारामेडिकल काॅलेज की स्थापना कर इस क्षेत्र के विकास में अहम योगदान निभाया है. उन्होंने कहा कि रजनीश रंजन ने अपने पिता के मान सम्मान को आगे बढ़ाया है. आने वाले समय में एक इतिहास को लिखेगा. अखिल कुमार सिंह ने कहा कि रजनीश रंजन ने जोरदार काम कर दिखाया है जो काबिले तारीफ है. उन्होंने संस्थान की बेहतरी व उज्जवल भविष्य की कामना करते कहा कि जो काम रजनीश रंजन ने कर दिखाया है वह हर पुत्र नहीं कर सकता. चंद्र कुमार सिंह ने रामचंद्र प्रसाद सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित करते उनके राजनीतिक जीवन की चर्चा की एवं उनके कुशल व्यक्तित्व का जमकर तारीफ की. चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन ने कहा कि सोनवर्षा की धरती पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में रामचंद्र विद्यापीठ पारा मेडिकल काॅलेज क्षेत्र के विकास में एक नई इबादत लिखने का काम कर रहा है. पिता के सपनों को साकार करने के उद्देश्य को लेकर अपने प्रखंड व गृह क्षेत्र में स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों की सेवा एवं विकास उनका एकमात्र लक्ष्य है. उन्होंने स्थानीय लोगों से एएनएम, बीपीटी, बीओटी, बीएमएलटी, बीआरआईटी, डीएमएलटी, एसक, ड्रेसर सहित अन्य कोर्स में अपने बच्चों का नामांकन कराकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवा करके अपने पिता का नाम रोशन कर सकूंगा. ईस्ट एन वेस्ट फाउंडेशन के जन संपर्क पदाधिकारी अभय मनोज के संचालन में आयोजित पुण्यतिथि समारोह को युवा साहित्यकार किशलय कृष्ण ने संबोधित करते रामचंद्र प्रसाद सिंह को याद किया. मौके पर प्रशासनिक पदाधिकारी संजीत कुमार खां, डाॅ सदान सामशी, अनुप्रिया सहित अन्य मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज व ईस्ट एन वेस्ट डिग्री काॅलेज में भी संस्थापक स्व रामचंद्र प्रसाद सिंह की आठवीं पुण्यतिथि समारोह पूर्वक आयोजित की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है