दलहन फसल मूंग बीज का किया गया वितरण

दलहन फसल मूंग बीज का किया गया वितरण

By Dipankar Shriwastaw | April 19, 2025 6:06 PM

सौरबाजार . सरकार द्वारा प्रखंड के किसानों को अनुदानित मुल्य पर बीज उपलब्ध कराने के लिए सुमित बायोमार्ट नामक बीज सहरसा को अधिकृत किया गया है. जिसके द्वारा शनिवार को मूंग का बीज वितरण किया गया. वितरण स्थल पर किसानों की भीड़ लगी रही. इससे पहले बीज वितरण की जिम्मेदारी सौरबाजार नगर पंचायत के किसान सलाहकार सोनू कुमार को दी गयी थी. जिनके द्वारा किसानों को बीज नहीं देकर कालाबाजारी के के माध्यम से बेचा जा रहा था. जिसे कुछ किसानों और जनप्रतिनिधियों द्वारा रंगेहाथ पकड़ कर विभाग के सूपूर्द किया गया था. लेकिन उनपर अबतक कोई कारवाई नहीं की गयी है. लेकिन बीज वितरण से उन्हें हटा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है