जनप्रतिनिधियों व कर्मियों ने बीडीओ को दी विदाई
जनप्रतिनिधियों व कर्मियों ने बीडीओ को दी विदाई
महिषी. बीडीओ सुशील कुमार के स्थानांतरण व विरमन आदेश के बाद प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के जन प्रतिनिधियों व स्वच्छता कर्मियों के संयुक्त आयोजकत्व में विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. प्रखंड प्रमुख रियाज आलम की अध्यक्षता व शिक्षक अजीत राय के संचालन में संचालित सम्मान समारोह को संबोधित करते नहरवार मुखिया प्रतिनिधि नंदन कुमार, ऐना मुखिया प्रतिनिधि अशोक राय, सिरवार वीरवार मुखिया प्रतिनिधि नीतीश कुमार, सौरभ कुमार चौधरी, तेलवा पूर्वी मुखिया नुरुल्लाह रहमानी सहित अन्य प्रतिनिधियों ने कहा कि बीडीओ के दो वर्षीय कार्यकाल में क्षेत्र का सम्यक विकास हुआ व सबों के साथ समन्वय बना रहा. प्रखंड समन्वयक नेहा सिंह ने स्वच्छता पर्यवेक्षकों का प्रतिनिधित्व करते कहा कि इनके मार्गदर्शन में काम कर सबों के कार्य क्षमता में वृद्धि हुई है. अंगवस्त्र, पाग, चादर भेंट कर सम्मानित किया. श्री कुमार ने सबों का आभार व्यक्त करते कहा कि काम के प्रति समर्पण हीं हमारा संदेश है. आने वाले अधिकारी के संग समन्वय स्थापित कर आप सभी कर्तव्य पथ पर डटे रहें, यही शुभकामना है. मौके पर स्वच्छता पर्यवेक्षक प्रमोद कुमार, प्रमोद यादव, महेंद्र कुमार राय, मो मूर्तजा, शिव नारायण सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
