शस्त्रों के भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया शुरू
शस्त्रों के भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया शुरू

सोनवर्षाराज. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने शस्त्रों के भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस संबंध में सोनवर्षाराज, बसनही तथा काशनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शस्त्रधारियों के लिए शस्त्र के भौतिक सत्यापन के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित की गयी है. जिसमे काशनगर थाना क्षेत्र के लिए 1 जुलाई अंतिम तिथि है. जबकि सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र के लिए 2 जुलाई से 4 जुलाई व बसनही थाना क्षेत्र के लिए 5 जुलाई से 7 जुलाई तक की तिथि निर्धारित की गयी है. शस्त्रधारियों को निर्धारित तिथि पर अपने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य किया गया है. शस्त्र के भौतिक सत्यापन के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारी के रूप सीओ सौरभ कुमार को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. प्रशासन ने सभी लाइसेंसी शस्त्रधारियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों में अपने-अपने थाने में शस्त्र व वैध लाइसेंस के साथ उपस्थित होकर भौतिक सत्यापन करायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है