प्रिया भारती ने नवहट्टा बीडीओ के रूप में ग्रहण किया पदभार

प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार के तबादले के बाद नवहट्टा प्रखंड में प्रिया भारती को नये बीडीओ के रूप में पदस्थापित किया गया है.

By Dipankar Shriwastaw | October 8, 2025 6:32 PM

नवहट्टा. प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार के तबादले के बाद नवहट्टा प्रखंड में प्रिया भारती को नये बीडीओ के रूप में पदस्थापित किया गया है. बुधवार को उन्होंने विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया और प्रखंड कार्यालय का कार्यभार संभाला. इस मौके पर प्रधान लिपिक शायल कुमार तथा नाजिर सुशील कुमार ने बीडीओ प्रिया भारती का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया. पदभार ग्रहण के बाद बीडीओ ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव को पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने प्रखंड के सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि वे पूरी ईमानदारी और जवाबदेही के साथ कार्य करें. प्रखंड कार्यालय को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना उनका लक्ष्य रहेगा. उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए कार्यालय का वातावरण सहयोगी और पारदर्शी बनाया जायेगा. बीडीओ ने यह भी कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंचे, इसके लिए सभी संबंधित कर्मी सतर्क और संवेदनशील रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है