216 फीट कांवर यात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में
15 अगस्त को गंगाजल संग्रह कर यात्रा का शुभारंभ होगा. प्रथम पड़ाव मानसी रेल मैदान में होगा.
15 अगस्त को करेंगे मटेश्वर के लिए प्रस्थान सुल्तानगंज के कारीगरों द्वारा किया जा रहा है कांवर को तैयार सिमरी बख्तियारपुर भादो मास की शुभ बेला में बाबा मटेश्वरधाम से जुड़ी 216 फीट विशाल कांवर पदयात्रा की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं. श्रद्धा, सेवा और समर्पण की मिसाल बन चुकी इस ऐतिहासिक यात्रा को लेकर बीते दिनों डाक कांवरिया संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक मंदिर प्रांगण में आयोजित हुई थी, जिसमें यात्रा की सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया था. युद्धस्तर पर जारी है कांवर निर्माण कार्य 216 फीट कांवर यात्रा को लेकर इस वर्ष भी सुल्तानगंज के अनुभवी कारीगरों द्वारा कांवर तैयार किया जा रहा है. 216 फीट लंबी इस कांवर का निर्माण बीते एक सप्ताह से युद्धस्तर पर जारी है. भव्य झांकी, भगवा पताकाएं, त्रिशूल, डमरू, शिवलिंग और मनमोहक साज-सज्जा से कांवर का रूप अत्यंत दर्शनीय होगा. यात्रा का विस्तृत कार्यक्रम जानकारी के मुताबिक 13 अगस्त को कांवर को बाबा मटेश्वरधाम प्रांगण में स्टैंड किया जायेगा. 14 अगस्त को हजारों कांवरिए बाबा की जयकार के साथ मुंगेर घाट के लिए रवाना होंगे. उसी रात श्रद्धालु गंगा तट पर रात्रि विश्राम करेंगे. 15 अगस्त को गंगाजल संग्रह कर यात्रा का शुभारंभ होगा. प्रथम पड़ाव मानसी रेल मैदान में होगा. 16 अगस्त को कांवरिए सिमरी बख्तियारपुर स्थित हाई स्कूल मैदान में विश्राम करेंगे. वहीं 17 अगस्त को यात्रा का समापन बाबा मटेश्वरधाम में होगा, जहां श्रद्धालु महादेव पर जलार्पण कर अपने श्रद्धाभाव को समर्पित करेंगे. सेवा शिविरों की व्यापक रूपरेखा बनी डाक कांवरिया संघ से जुड़े मुन्ना भगत ने बताया कि कांवर यात्रा मार्ग में जगह-जगह भोजन – पानी, विश्राम स्थल, मेडिकल सहायता, भजन-जागरण, स्वच्छता व सुरक्षा की व्यापक तैयारी की जा रही है. प्रशासन से समन्वय कर सुरक्षा और यातायात नियंत्रण की रूपरेखा भी तय की गयी है. यह यात्रा केवल कदमों की नहीं, बल्कि आस्था, अनुशासन और सेवा की यात्रा है. बाबा मटेश्वर की कृपा से हम सब एक बार फिर ऐतिहासिक 216 फीट कांवर यात्रा के साक्षी बनेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
