पशु चिकित्सा कार्यालय में बिजली गुल, विभाग को सूचना के बावजूद आपूर्ति ठप

प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सा कार्यालय मकदमपुर में पिछले एक माह से बिजली आपूर्ति बाधित है.

By Dipankar Shriwastaw | October 8, 2025 6:42 PM

बनमा ईटहरी. प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सा कार्यालय मकदमपुर में पिछले एक माह से बिजली आपूर्ति बाधित है. अज्ञात चोरों द्वारा कार्यालय से पंखे, बल्ब और बिजली के तार चोरी कर लिए जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. बिजली न होने से यहां कार्यरत कर्मचारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली गुल होने से ऑपरेटरों को ऑनलाइन कार्य करने में दिक्कत आ रही है, वहीं फ्रिज में रखी जाने वाली दवाइयों के रखरखाव पर भी असर पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार, अस्पताल के बगल से बिजली के तार गुजरता है, लेकिन इसके बावजूद कार्यालय में बिजली की सुविधा नहीं है. अधिकारियों को शिकायत के बावजूद विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं की गयी है. सूत्रों के मुताबिक जिस भवन में पशु अस्पताल संचालित है, वह काफी पुराना और जर्जर हो चुका है. भवन का फर्श टूट गया है, दीवारों से प्लास्टर झड़ रहा है और छत का प्लास्टर भी गिरता रहता है. ऐसे में स्वास्थ्यकर्मी जान जोखिम में डालकर अपना कार्य करने को मजबूर हैं. पशु चिकित्सक डॉ भारतेंदु विमल ने बताया कि इस समस्या से विभाग को लगातार अवगत कराया जा रहा है. हालांकि विभाग की ओर से अभी तक बिजली आपूर्ति बहाल करने या भवन की मरम्मत के संबंध में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है