चुनाव को लेकर सख्ती से वाहन चेकिंग कर रही पुलिस

जिला पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देश पर छह अक्तूबर से जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है.

By Dipankar Shriwastaw | October 8, 2025 6:16 PM

सलखुआ. बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही जिले में पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. जिला पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देश पर छह अक्तूबर से जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. चुनावी माहौल में पुलिस की यह सक्रियता अवैध हथियार, नकदी और शराब की तस्करी पर नकेल कसने के उद्देश्य से की जा रही है. वाहन चेकिंग के क्रम में बुधवार को सलखुआ थाना क्षेत्र के एसएच-95 शहीद जयप्रकाश चौक पर थानाध्यक्ष संजना कुमारी के नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. यह कार्रवाई एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर के निर्देश पर की गयी. इस दौरान बिना कागजात, बिना हेलमेट और बिना लाइसेंस वाले वाहनों का चालान काटा गया. पुलिस ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों की बारीकी से जांच की. जांच दल में पुअनि कृष्णा प्रसाद यादव ने बताया कि आचार संहिता लागू होते ही वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी गयी है, ताकि किसी भी अवांछित तत्व या उपद्रवी गतिविधि पर नियंत्रण रखा जा सके. उन्होंने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य है कि भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराया जाए. वाहन जांच के दौरान स्थानीय पुलिस बल के साथ अर्धसैनिक बल भी तैनात रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है