जिले के खिलाड़ियों ने जीते आठ गोल्ड, दो सिल्वर व चार ब्रॉन्ज मेडल

जिले के खिलाड़ियों ने जीते आठ गोल्ड, दो सिल्वर व चार ब्रॉन्ज मेडल

By Dipankar Shriwastaw | September 29, 2025 6:47 PM

दो दिवसीय राज्य स्तरीय बालक-बालिका कराटे प्रतियोगिता संपन्न सहरसा . खेल भवन में दो दिवसीय द्वितीय सोतो कप राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह आयोजन इंटरनेशनल सोतोकान कराटे फेडरेशन बिहार द्वारा किया गया. जिसका संचालन फेडरेशन अध्यक्ष अमन कुमार व महासचिव सुदामा कुमार की देखरेख में सफल बनाया गया. आयोजन के मुख्य अतिथि भैरव ज्योति हजारिका, विशिष्ट अतिथि मुक्तेश्वर सिंह मुकेश, डॉ अरविंद झा, भानु प्रकाश सोनी ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की. आयोजन में बिहार के विभिन्न जिलों से लगभग 150 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया. आयोजन को सफल बनाने में बिहार के विभिन्न जिले के कोच खगड़िया से सूरज कुमार, सुमन कुमार, अभिमन्यु कुमार, आरती कुमारी, सुपौल से अनिल कुमार, कजली प्रवीण, कैमूर से प्रगति कुमारी, रोहतास से शिवम पासवान, मधेपुरा से विकास कुमार, सहरसा से रश्मि कुमारी, नजमा खातून, मोनी कुमारी, अंशु कुमारी, नेहा कुमारी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. प्रतियोगिता में ओवर ऑल चैंपियन दुर्गापुर कराटे क्लब रहा. जिसे 12 गोल्ड, 10 सिल्वर, 12 ब्रॉन्ज मेडल मिला. दूसरे स्थान पर इंटरनेशनल सोतोकान कराटे एकेडमी की टीम रही. जिसने आठ गोल्ड, नौ सिल्वर एवं पांच 5 ब्रॉन्ज मेडल मिला. तीसरे स्थान पर कराटे एकेडमी सहरसा की टीम रही. जिसे 10 गोल्ड, दो सिल्वर व चार ब्रॉन्ज मेडल मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है