भ्रष्टाचार के खिलाफ गरजे पीके, कहा जनता अब बिहार में बदलाव चाहती है

भ्रष्टाचार के खिलाफ गरजे पीके, कहा जनता अब बिहार में बदलाव चाहती है

By Dipankar Shriwastaw | July 13, 2025 6:18 PM

प्रशांत किशोर ने सौरबाजार में जनसभा को किया संबोधित, नेताओं व समर्थकों ने ढोल- नगाड़ों के साथ किया जोरदार स्वागत 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों को निजी स्कूलों में भी मिलेगी मुफ्त शिक्षा सौरबाजार. जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी बिहार बदलाव यात्रा के तहत लगातार अलग-अलग जिलों व प्रखंडों में लोगों से संवाद कर रहे हैं. इस दौरान रविवार को उन्होंने नगर पंचायत के सौरबाजार में आयोजित बिहार बदलाव सभा को संबोधित किया. बेगूसराय से सहरसा के रास्ते में प्रशांत किशोर का विभिन्न स्थानों पर नागरिक अभिनंदन किया गया. पार्टी व उनके समर्थकों ने ढोल- नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया. समर्थकों ने उन्हें फूल-माला से लाद दिया. प्रशांत किशोर के पीछे गाड़ियों का लंबा काफिला चल रहा था. अपने संबोधन में प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में अधिकारी व नेता राशन कार्ड बनाने से लेकर जमीन की रसीद कटाने तक के लिए रिश्वत ले रहे हैं. जिससे आम लोग परेशान हैं. उन्होंने कहा कि वह यहां लोगों को जागरूक करने आये हैं. उन्हें अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करना चाहिए. जनता इस बात से संतुष्ट है कि उसे पांच किलो अनाज, सिलेंडर व बिजली मिल रही है. लेकिन जनता यह नहीं सोचती कि उसके बच्चों को शिक्षा व रोजगार नहीं मिल रहा है. उन्होंने जनता से वादा करते कहा कि उनकी सरकार बनी तो दिसंबर से 60 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक पुरुष एवं महिला को दो हजार रुपये रुपये मासिक पेंशन, 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों को निजी स्कूलों में भी मुफ्त शिक्षा मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस साल छठ के बाद जिले के युवाओं को 10 से 12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा. इसके साथ ही उन्होंने बड़ा ऐलान किया कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जायेगा, तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं व उनकी फीस सरकार भरेगी. जिससे गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके. इसके साथ ही उन्होंने जनता से अपील की कि उन्हें एवं उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट नहीं दें. अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें एवं बिहार में जनता का राज स्थापित करें. बिहार में व्यवस्था परिवर्तन कर जनता का राज स्थापित करने के लिए नेताओं का चेहरा देखकर वोट नहीं करें. चुनाव में वोट लालू, नीतीश एवं मोदी के चेहरे पर नहीं अपने बच्चों के चेहरे को देखकर दें. अगली बार अपने बच्चों की शिक्षा एवं रोजगार के लिए वोट करें. जनसभा को राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष ललनजी, चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष व पूर्व विधायक किशोर कुमार ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है