दर्जनों मतदान केंद्रों का किया भौतिक सत्यापन
दर्जनों मतदान केंद्रों का किया भौतिक सत्यापन
पतरघट. आदर्श आचार संहिता का शंखनाद होते ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारियों की कवायदें तेज हो गयी है. इस दौरान बीडीओ व थाना अध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से दर्जनों मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करते संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को आवश्यक निर्देश दिया. बीडीओ इंद्रदेव कुमार निराला व थाना अध्यक्ष शशिकुमार, पीएसआई प्रशांत कुमार सहित अन्य के द्वारा पुलिस बल के सहयोग से पतरघट, घोघनपट्टी, सखौड़ी, सहसराम, गोलमा, पिपरा सहित अन्य मतदान केंद्र जिसमें सेक्टर 10 व 11 के मतदान केंद्र संख्या 85 से 105 तक के शौचालय, रैंप, बिजली, पानी, साफ-सफाई सहित अन्य सुविधाओं का भौतिक सत्यापन कर सुविधाओं की कमी रहने पर संबंधित प्रधानाध्यापक को अविलंब पूरा करनें का निर्देश दिया. चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में करवाए जाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सघन वाहन जांच अभियान तेज करते प्रखंड प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन का काम जारी है. थाना अध्यक्ष शशिकुमार ने बताया कि सहरसा जिला के सीमावर्ती क्षेत्र पतरघट प्रखंड के कहरा मोड़ व पतरघट एवं बसनही थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र मधेपुरा अतलखा मुख्य सड़क मार्ग स्थित जम्हरा के समीप वाहन जांच के लिए बैरियर लगा दिया गया है. जबकि पस्तपार थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 106 स्थित सबैला विश्वकर्मा चौक पर बैरियर लगाकर वाहन जांच लगातार जारी रखने की बात पस्तपार थाना अध्यक्ष विजय कुमार पासवान ने बतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
