मुहल्ला सभा के ज़रिए जन आकांक्षाओं को धरातल पर उतारा जायेगाः महापौर
मुहल्ला सभा के ज़रिए जन आकांक्षाओं को धरातल पर उतारा जायेगाः महापौर
नगर निगम के नव विस्तारित क्षेत्र में 15 से होगा नगर जन संवाद कार्यक्रम जिला प्रशासन व निगम प्रशासन के अधिकारी संवाद में लेंगे भाग सहरसा . नगर निगम व नगर परिषद के नव विस्तारित क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता व विकास कार्यों के शीघ्र एवं समुचित कार्यान्वयन नगर जन संवाद मोहल्ला सभा का आयोजन किया जायेगा. जिसको लेकर जिलाधिकारी ने दिशा निर्देश जारी किया है. इसको लेकर आगामी 15 अप्रैल से मुहल्ला सभा का आयोजन किया जायेगा. शहरीकरण के क्रम में ऐसे क्षेत्र जहां नागरिक सुविधाओं आवास, पथ, नाला, पार्क, स्ट्रीट लाइट, बहुउद्देशीय सम्राट अशोक भवन, घाट, मोक्ष धाम, स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज, जलापूर्ति, शौचालय एवं सीवरेज का अभाव है, वहां नागरिक सुविधाओं का अधिष्ठापन किया जायेगा. नगर जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन निगम क्षेत्र के ऐसे सभी चिन्हित क्षेत्र में 15 अप्रैल से 15 जून तक किया जायेगा. जन संवाद में संबंधित वार्ड के वार्ड पार्षद सम्मिलित होंगे. जबकि प्रत्येक बैठक में निगम के पदाधिकारी एवं कर्मी को नगर आयुक्त द्वारा नामित किया जायेगा. जिलाधिकारी द्वारा नामित जिला स्तरीय पदाधिकारी द्वारा माइक्रो प्लान बनाया गया है. जिसमें मोहल्ला सभा का स्थान, नगर निकाय द्वारा नामित पदाधिकारी का नाम व पदनाम एवं सभा स्थल के आयोजन की तिथि तय की गयी है. नगर जन संवाद की शुरुआत वार्ड एक में 15 अप्रैल को सामुदायिक भवन नारायणपुर व 16 अप्रैल को शिव मंदिर नंदलाली वार्ड एक में बैठक से होगी. 17 अप्रैल को वार्ड तीन में सुखासन रघु कन्या मध्य विद्यालय एवं 19 अप्रैल को वार्ड तीन में प्राथमिक विद्यालय भेलवा में बैठक होगी. 21 अप्रैल को वार्ड चार के बैजनाथ पट्टी उच्च विद्यालय एवं 22 अप्रैल को वार्ड चार में नवसृजित मध्य विद्यालय सिमराहा में बैठक होगी. 24 अप्रैल को वार्ड आठ मदरसा नरियार एवं 25 अप्रैल को वार्ड नौ के शिव मंदिर में बैठक होगी. 26 अप्रैल को वार्ड 21 के ठाकुरबारी एवं 28 अप्रैल को वार्ड 23 के पंचायत भवन बैजनाथपुर में बैठक होगी. 29 अप्रैल को वार्ड 24 में चबूतरा महादलित टोला एवं 30 अप्रैल को वार्ड 46 में शिव मंदिर ब्राह्मण टोला धर्मसैनी में बैठक होगी. दो मई को वार्ड 43 के पंचायत भवन एवं तीन मई को वार्ड पंच के सामुदायिक भवन में बैठक होगी. पांच मई को वार्ड 22 के डीएल कॉलेज बैजनाथपुर में बैठक होगी. सात मई को वार्ड दो के हरिहर प्राथमिक विद्यालय गौरवगढ़ व आठ में को वार्ड दो के हनुमान मंदिर हकपाडा में बैठक होगी. जबकि नौ मई में को वार्ड 42 में रामटोला में बैठक होगी. जहां संबंधित टोल के लोग बैठक में शामिल होंगे. इसके लिए नगर निगम एवं जिला प्रशासन की ओर से पदाधिकारी के नाम तय कर दिये गये हैं. महापौर बैन प्रिया ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों का समेकित एवं सर्वांगीण विकास का लक्ष्य है. जिसे हर हाल में पूरा किया जायेगा. मुहल्ला सभा के ज़रिए जन आकांक्षाओं को धरातल पर उतारा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
