आग से सुरक्षा को लेकर लोगों को किया जागरूक

आग से सुरक्षा को लेकर लोगों को किया जागरूक

By Dipankar Shriwastaw | April 27, 2025 6:37 PM

सहरसा . अनुमंडल अग्निशामालय के तहत रविवार को विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में आग से जागरूकता को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया. जानकारी देते अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी कन्हाई यादव ने बताया कि सोनबरसा कचहरी क्षेत्र के परिनिया वार्ड एक, किशनपुर वार्ड 11, खड़गपुर वार्ड तीन सहित विभिन्न क्षेत्रों में अग्निशमन कर्मियों द्वारा कल 19 मॉकड्रिल व जन जागरूकता अभियान चलाया गया. कर्मियों ने ग्रामीणों के बीच जाकर आग से सुरक्षा व बचाव के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी. जिसमें गैस सिलेंडर से लगने वाली आग, बिजली शॉर्ट सर्किट से लगने वाली आग गांव में लगने वाली आग, झोंपड़ी की आग व उपकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही अग्निशमन सेवा का सरकारी नंबर एवं लीफलेट वितरण कर लोगों को जागरूक किया. मौके पर प्रधान अग्निक विकास कुमार, चालक रतन गुप्ता, रेखा कुमारी, गायत्री पूजा सहित मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है