पटना एसटीएफ ने 25 हजार के ईनामी को किया गिरफ्तार, जिला पुलिस टीम को सौंपा
पटना एसटीएफ ने 25 हजार के ईनामी को किया गिरफ्तार, जिला पुलिस टीम को सौंपा
सहरसा .पटना एसटीएफ की टीम ने शुक्रवार को 25 हजार रुपया के इनामी अपराधी को गुप्त सूचना पर सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. जिन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए जिला पुलिस टीम को सौंप दिया. एसटीएफ की कार्रवाई में 25 हजार रुपया के इनामी सौरबाजार थाना क्षेत्र के इनरवा गांव निवासी गौरव कुमार उर्फ छोटू यादव की गिरफ्तारी हुई. जिनके ऊपर सदर थाना कांड संख्या 1082/24 दर्ज था. जिनमें वे फरार आरोपी घोषित थे. जिनकी गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस टीम ने इनाम घोषित किया था. अपराधी बीते दिनों सहरसा सदर थाना क्षेत्र के बटराहा निवासी एक महिला वकील के घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. जिसको लेकर मामला दर्ज की गयी थी. जिनमें उनकी गिरफ्तारी हुई है. मालूम हो की बीते साल 2024 के 10 अक्टूबर को सदर थाना क्षेत्र के मारूफगंज रोड, बटराहा, वार्ड 25/36 निवासी दिगंबर चौधरी की पुत्री व महिला वकील एकता कुमारी के घर में घुसकर चार-पांच युवकों ने हथियार के बल पर मारपीट किया था. मारपीट के दौरान महिला वकील को पूरी तरह नंगा कर पीटा गया था. उनके प्राइवेट पार्ट्स पर ईंट व पिस्तौल से चोट की गयी थी. साथ ही महिला वकील की मां को भी छत से नीचे फेंक देने की घटना की गयी थी. जिसको लेकर उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर हुआ था. सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि 25 हजार का इनामी गौरव कुमार उर्फ छोटू यादव की गिरफ्तारी पटना एसटीएफ द्वारा की गयी. अग्रतर कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
