11 अगस्त से दिल्ली व एनसीआर के लिए पार्सल बुकिंग पर लगी रोक

11 अगस्त से दिल्ली व एनसीआर के लिए पार्सल बुकिंग पर लगी रोक

By Dipankar Shriwastaw | August 10, 2025 6:20 PM

स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए सेवा प्रभावित सहरसा. स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ने 12 से 15 अगस्त के बीच देश के किसी भी हिस्से से पार्सल को दिल्ली भेजने पर रोक लगा दी है. इसके बाद सहरसा, दरभंगा, जयनगर, समस्तीपुर जंक्शन सहित समस्तीपुर डिविजन से बुकिंग होने वाले पार्सल की भी 11 से 14 अगस्त तक बुकिंग बंद रहेगी. इस बाबत जंक्शन के पार्सल विभाग की ओर से बताया गया कि 12 से 15 अगस्त तक दिल्ली के लिए पार्सल की बुकिंग बंद है. ऐसे में माल की सुरक्षा को देखते हुए यहां 11 अगस्त से ही बुकिंग बंद कर दी गयी है. इस अवधि में दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में पार्सल सेवा बंद रहेगी. नयी दिल्ली के साथ-साथ टर्मिनल स्टेशन आनंद विहार, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली सराय रोहिल्ला और आदर्श नगर स्टेशनों के लिए भी पार्सल की बुकिंग चार दिनों तक नहीं होगी. वापसी में भी 12 से 15 अगस्त के बीच दिल्ली और आसपास के स्टेशनों से देश के किसी स्टेशन के लिए पार्सल बुक नहीं कराये जा सकेंगे. रेलवे ने सभी स्टेशनों को पार्सल बुकिंग पर रोक संबंधी आदेश भेजा है. जिन स्टेशनों की पार्सल सेवा पर ब्रेक लगेगी, उसमें नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, निजामुद्दीन, आनंद विहार, दिल्ली सराय रोहिल्ला और आदर्श नगर दिल्ली स्टेशनों पर पार्सल बुकिंग बंद रहेगी. साथ-साथ लीज होल्डर की बोगियों में भी पार्सल की बुकिंग नहीं होगी. सहरसा जंक्शन से तीन ट्रेनों में पार्सल बुकिंग की जाती है. जिसमें सहरसा-नयी दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट, सहरसा-आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस व सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है