हर गांव में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारना ही हमारा मुख्य लक्ष्य – यूसूफ

हर गांव में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारना ही हमारा मुख्य लक्ष्य - यूसूफ

By Dipankar Shriwastaw | April 25, 2025 5:53 PM

विधायक ने किया कई योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास सलखुआ . सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के सलखुआ प्रखंड में विधायक यूसुफ सलाउद्दीन ने गुरुवार को अपने विधायक निधि से कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. उनके साथ प्रखंड प्रमुख सरिता संगम भी मौजूद थी. योजनाओं के लोकार्पण में गोरदह पंचायत के भेलवा गोरियारी कोसी तटबंध के पास रविंद्र बासा के नजदीक चबूतरा तथा उटेसरा पंचायत में बहुअरवा भरना में पप्पू सिंह के घर से चंदेश्वरी सादा के घर तक सड़क का उद्घाटन किया. मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारना ही हमारा मुख्य लक्ष्य है. पूरे विधानसभा में विकास योजनाओं को तेजी से किया जा रहा है. हमारी सरकार के आने पर विकास कार्य में तेजी आयेगी. हर क्षेत्र में चौमुखी विकास होगा, चाहे वह छात्र हो, मजदूर हो, युवा हो, किसान हो या महिला. सभी के प्रति ध्यान रखा जायेगा. शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. सिमरी बख्तियारपुर में हमारी प्रयास से छात्रों के लिए डिग्री कॉलेज निर्माण की स्वीकृति मिली है. मौके पर भेलवा में रविंद्र यादव, रितेश यादव, अफरीदी, निर्दोष यादव, शंकर यादव, ब्रजेश यादव, गौतम यादव, वहीं पाठक टोला में पूर्व मुखिया परमेश्वरी यादव उर्फ बिरला यादव, पूर्व उप मुखिया अशोक यादव, सुनील यादव, बबलू यादव, सतन सिंह, वरुण यादव, पप्पू यादव सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है