छोटे परिवार से ही सुखी और स्वस्थ समाज का निर्माण संभव

छोटे परिवार से ही सुखी और स्वस्थ समाज का निर्माण संभव

By Dipankar Shriwastaw | September 27, 2025 5:53 PM

सीएचसी प्रांगण में स्वास्थ्य मेले का आयोजन सोनवर्षाराज. विश्व गर्भ निरोधक दिवस के मौके पर शनिवार को सीएचसी प्रांगण में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. कार्यक्रम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लक्ष्मण कुमार की अध्यक्षता में की गयी. इस दौरान मौजूद महिलाओं को गर्भ निरोधक साधनों की जानकारी व निशुल्क रूप से गर्भ निरोधक गोलियां, कंडोम आदि सामग्री उपलब्ध कराए गया. साथ ही चिकित्सकों द्वारा परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी साधनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. स्वास्थ्यकर्मियों ने लोगों को सुरक्षित यौन जीवन, अनचाहे गर्भ से बचाव एवं छोटा परिवार-सुखी परिवार का संदेश दिया. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लक्ष्मण कुमार ने कहा कि छोटे परिवार से ही सुखी और स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है. उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन अपनाने से मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर में कमी आती है और महिलाएं स्वस्थ रह पाती हैं. वही उन्होंने मेले में मौजूद आशा, एएनएम व आंगनबाड़ी सेविकाओं को घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प दिलाते हुए कहा कि परिवार नियोजन अपनाना केवल व्यक्तिगत निर्णय नहीं बल्कि समाज और राष्ट्र की उन्नति से भी जुड़ा हुआ है. जिसके लिए जागरूकता ही सबसे बड़ा उपाय है. मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अफजल हुसैन, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक विजय कुमार, पीएसआई इंडिया के प्रतिनिधि प्रफुल्ल कुमार, शर्मा, सुधांशु कुमार शर्मा, अशोक कुमार अंशु, अब्दुर्रहमान शेख सहित स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है