संगठित होकर ही हम अपने अधिकारों के लिए लड़ सकते हैं

संगठित होकर ही हम अपने अधिकारों के लिए लड़ सकते हैं

By Dipankar Shriwastaw | April 11, 2025 6:38 PM

राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा की बैठक में समाज में संगठनात्मक विचारों को आगे बढाने पर हुआ विचार विमर्श सहरसा . राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा की बैठक शुक्रवार को बिहरा स्थित मनोज राय के दरवाजे पर रमण राय की अध्यक्षता व ज्योतिष कुमार के संचालन में की गयी. बैठक में बिहरा ग्रामीण इकाई गठन, समाज में संगठनात्मक व सहयोगात्मक विचारों को आगे बढाने पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक को संबोधित करते प्रांतीय उपाध्यक्ष शैलेश कुमार झा ने कहा कि आज जरूरत है हमें समाज में संगठनात्मक रुप से एक दुसरे के सहयोग के लिए आगे आने का. संगठित होकर ही हम अपने अधिकारों के लिए लड़ सकते हैं एवं संगठन के माध्यम से ही हम लोकतांत्रिक तरीके से सरकार तक अपनी आवाज बुलंद कर सकते हैं. आज हमारा सामाजिक ढांचा बिल्कुल छिन्न-भिन्न हो चुका है. आनेवाली पीढ़ियां शिक्षा से दूर होती जा रही है. अनुशासनहीनता के कारण नशा अपना पैर इस कदर पसार रहा है कि छोटे छोटे बच्चे भी इससे अछूते नहीं हैं. ऐसे समय में हम अपने समाज को संगठनात्मक एवं सहयोगात्मक भावनाओं से ही एक सही रास्ते कि ओर ले जा सकते हैं. बैठक में सर्वसम्मति से रमण कुमार राय, मणिकांत राय, चंद्रमोहन राय, भरत नारायण झा, शुशील राय, निशिकांत राय, चंद्रकुमार राय, संजय झा को मार्गदर्शक मंडल सदस्य, आलोक कुमार राय को ग्राम प्रभारी एवं ज्योतिष कुमार, राजीव वत्स, अभिषेक चीकू, सुनील राय, कौशल राय, कल्याण राय गुड्डू राय, सौरभ वत्स, अशोक राय, भुषण कुमार उर्फ भावेश जी एवं रंजीत राय को ग्राम सह प्रभारी के रूप में चयनित किया गया. फोटो – सहरसा 09 – बैठक करते सदस्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है