दो अलग-अलग घटना में एक की मौत, एक जख्मी, परिजन का हंगामा

थाना क्षेत्र के गोरियारी गोसपुर गांव में शुक्रवार की देर संध्या दो अलग-अलग घटना में एक शख्स की मौत हो गयी, वहीं एक जख्मी है.

By Dipankar Shriwastaw | July 19, 2025 6:47 PM

छत से युवक को दिया धक्का, मौत, तो दूसरी घटना में व्यवसायी को गाेली मार किया जख्मी

परिजनों ने सड़क पर शव को रख किया जाम

सलखुआ. थाना क्षेत्र के गोरियारी गोसपुर गांव में शुक्रवार की देर संध्या दो अलग-अलग घटना में एक शख्स की मौत हो गयी, वहीं एक जख्मी है. पहली घटना में एक व्यक्ति की छत से गिरने से मौत हो गयी. वहीं दूसरी घटना में बालू गिट्टी व्यवसायी को घर जाने के रास्ते में गोली मार जख्मी कर दिया गया. दोनों घटना गोरदह पंचायत के गोरियारी गांव की है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात बालू गिट्टी डिपो को बंद कर गोरियारी निवासी श्यामल यादव अपने आवास सिमरी बख्तियारपुर जा रहा था. पुलिया के पास दूसरा डिपो मालिक संजय यादव एवं अरुण यादव ने रोक कर हाल चाल पूछा. उसके बाद अपने मित्र के साथ आगे बढ़े तो पीछे से गोली चलने की आवाज आयी. पलट कर देखा तो वहां संजय यादव एवं अरुण यादव अपने हाथ में कट्टा लेकर फायर कर रहा था, जिसमें वह जख्मी हो गया. किसी तरह बच कर अस्पताल गया. जहां से सहरसा रेफर कर दिया गया, जहां पुलिस निरीक्षक को बयान दिया है.

दूसरी घटना गौसपुर गांव की है, जहां देवराज कुमार ने गोरियारी निवासी हंसराज यादव को बर्थडे पार्टी में अपने घर बुला कर छत से नीचे गिरा हत्या कर दी. परिजनों ने आरोप लगाते देवराज कुमार, तूलो यादव, जनार्दन यादव सहित पांच व्यक्ति को आरोपित करते रिपोर्ट दर्ज करायी है. मौत के बाद परिजन शव को एसएच 95 पर सैनिटोल चौक के निकट जाम कर यातायात बाधित करते आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. समाचार लिखे जाने तक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक जवानों के साथ जाम स्थल पर प्रदर्शनकारियों को समझाने में जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है