राजस्व महाभियान को लेकर कर्मियों काे दिया एक दिवसीय प्रशिक्षण

राजस्व महाभियान को लेकर कर्मियों काे दिया एक दिवसीय प्रशिक्षण

By Dipankar Shriwastaw | August 7, 2025 6:43 PM

महिषी. आगामी 16 अगस्त से संभावित राजस्व महाभियान की सफलता को लेकर प्रखंड सह अंचल सभागार में कर्मियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण शिविर में मौजूद राजस्व कर्मचारियों, पंचायत सचिवों, कृषि व मनरेगा कर्मियों को संबोधित करते सीओ अनिल कुमार ने बताया कि राजस्व रिकॉर्ड में लंबित त्रुटियों में सुधार के सरकारी निर्देश का अनुपालन कर निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण करना हम सबों की प्राथमिकता होगी. विभाग द्वारा गठित टीम के सदस्य जमींदारों के घर जाकर जमीन संबंधी दस्तावेज लेकर शिविर में कार्य निष्पादन करेंगे. इसमें उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण, छूटे जमाबंदी को ऑन लाइन कर अशुद्धियों के सुधार संबंधी कार्य किया जाना है. मौके पर राजस्व अधिकारी मनीषा कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है