देसी कट्टा व दो गोली के साथ एक गिरफ्तार

देसी कट्टा व दो गोली के साथ एक गिरफ्तार

By Prabhat Khabar | May 16, 2024 6:31 PM

सलखुआ. थाना क्षेत्र के माठा मोड़ से बुधवार की रात पुलिस ने गश्ती के दौरान एक व्यक्ति को एक देसी कट्टा एवं दो गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के फनगो सिमरी बख्तियारपुर मुख्य मार्ग स्थित माठा मोड़ पर एसआइ सुधीर कुमार टीम के साथ गश्ती कर रहे थे. इस दौरान सूचना मिली की अपराधी माठा मोड़ पर ही अपराध को अंजाम देने के लिए मौजूद है. वहीं माठा मोड़ के समीप पुलिस को आता देख एक व्यक्ति भागने लगा. संदेह होने पर टीम ने पीछा कर एक को दबोच लिया. पुलिस ने पकड़े व्यक्ति की जब तलाशी ली तो उसके पास से एक लोडेड देसी कट्टा व दो गोली बरामद किया. थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति खगड़िया जिला के मानसी थाना क्षेत्र के धनछड़ निवासी दिनेश चौधरी का पुत्र विजय कुमार है. उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गुरुवार को न्यायालय को सुपुर्द किया गया. जहां से न्यायिक दंडाधिकारी ने उसे जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति संदिग्ध लग रहा है. उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version