आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के मामले में एक गिरफ्तार

आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के मामले में एक गिरफ्तार

By Dipankar Shriwastaw | September 29, 2025 5:57 PM

सोनवर्षाराज. थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के मामले में एक 50 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत वार्ड 10 निवासी मो मोती ने सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले पोस्ट को साझा किया था. जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर आरोपित मो. मोती उर्फ जावेद आलम को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक या भड़काऊ सामग्री फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकतें समाज में तनाव पैदा करने के साथ ही अमन-चैन के माहौल को बिगाड़ सकता है. उन्होंने आम लोगों से अपील की कि सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने से पहले सोच-समझकर काम लें और अफवाह या भड़काऊ पोस्ट शेयर करने से बचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है